Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारPolice seized a large consignment of liquor

पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को किया जब्त

गुरुवार को पुलिस ने सूचना पर छापेमारी कर करीब 3 सौ लीटर विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 7 Aug 2020 03:53 AM
share Share

गुरुवार को पुलिस ने सूचना पर छापेमारी कर करीब 3 सौ लीटर विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है।

बुधवार की देर रात करीब 11 बजे कुरसेला पुलिस ने कमलाकान्ही गांव के समीप कार से 45 लीटर विदेशी शराब बरामद करने के साथ कमलाकान्ही निवासी तस्कर प्रकाश सहनी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तस्कर की निशानदेही पर गुरुवार की अहले सुबह नवाबगंज पूरबटोला में ग्रामीण सड़क किनारे बने बने एक झोपड़ी से छापेमारी कर मवेशी चारा के भूसा में छुपाकर रखा 250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। बरामद शराब में विभिन्न ब्राण्ड के 783 बोतल जो सभी 375 एमएल का था। इस बाबत थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि सूचना मिली थी कि कार से विदेशी शराब की खेप कमलाकान्ही पहुंचने वाली है। इसके लिए सहायक अवर निरीक्षक महेन्द्र सिंह को देवीपुर के समीप एनएच 31 पर कार की निगरानी में लगाया गया था। इसी दौरान सफेद रंग की कार देवीपुर चौक से कमलाकान्ही की ओर तेजी से जाने लगी। कार का पीछा करते हुए पुलिस ने उसे कमलाकान्ही गांव के समीप रोका। कार रूकते ही चालक भागने में सफल रहा। जबकि इस दौरान कार पर सवार तस्कर कमलाकान्ही निवासी प्रकाश सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया। कार की तलाशी में पुलिस ने पांच पेटी में 45 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। बाद में पुलिस पूछताछ में तस्कर ने नवाबगंज बासा टोला के एक तस्कर से शराब खरीदने की बात बतायी। थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर प्रकाश की निशानदेही पर नवाबगंज पूरबटोला में सड़क किनारे बने एक झोपड़ी में छापेमारी कर शराब की बड़ी खेप बरामद किया। साथ ही उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया वहीं तस्करी में प्रयोग किये गये कार कार को भी जब्त कर लिया है। विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद इस धंधे से जुड़े अन्य तस्करों में हड़कम्प है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें