पांच लाख बरामद, आरोपी हो गया फरार
कटिहार के कोढ़ा पुलिस ने नया टोला जुराबगंज में छापेमारी कर उड़ीसा में लूटी गई पांच लाख रुपये बरामद की। आरोपी सोनू यादव के घर से यह राशि मिली, लेकिन वह फरार हो गया। उड़ीसा पुलिस की मदद से की गई इस...

कटिहार। कोढ़ा पुलिस ने नया टोला जुराबगंज में छापेमारी कर उड़ीसा मे लूटी गई पांच लाख रुपये को बरामद किया है। बरामद की गई लूट की राशि उड़िसा पुलिस को सौंप दी गई है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि उड़ीसा में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूटकांड के अनुसंधान के क्रम में स्थानीय पुलिस को जानकारी मिली कि संबंधित बदमाश कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज के रहने वाले हैं। सूचना पर उड़ीसा पुलिस कटिहार पुलिस के सहयोग से जुराबगंज में छापेमारी की । आरोपी को सोनू यादव के घर पर छापेमारी की गई। हालांकि आरोपी फरार हो गया। पर उसके घर से लूटी गई राशि का पांच लाख रुपये बरामद किया गया है। थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि जनवरी माह में ही नया टोला जुराबगंज निवासी सोनू यादव के द्वारा राउल केला उड़ीसा से पांच लाख रूपये लूटकर फरार हो गया था। जिसमें तकनीकी अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस के द्वारा लूट कांड के आरोपी की पहचान नया टोला जुराबगंज निवासी के तौर पर की गई। उड़ीसा पुलिस के निशानदेही पर कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुराबगंज में कोढा पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गई तो सोनू यादव के घर से पांच लाख रूपये बरामद की गई । आरोपी घर से पहले ही फरार है । जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही कोढ़ा पुलिस मामले में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
ज्ञात हो कि कोढ़ा और उड़ीसा पुलिस ने जुराबगंज में संयुक्त रूप से छापेमारी को अंजाम दिया है। पुलिस की कार्रवाई बदमाशों में खौफ का माहौल है। आरोपियों ने उड़ीसा में लूट की घटना को अंजाम दिया था। तब से उड़ीसा पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कोढ़ा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।