Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारPolice Arrests Robber Involved in NH 57 Theft Incident

लूट की वारदात में पकड़ाए बदमाश को भेजा गया जेल

हरियाही में शुक्रवार को एनएच 57 के पास हुई छिनतई की घटना में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी गौरव साह है, जो इटहरी वार्ड 10 का निवासी है। बाइक सवार युवकों से मोबाइल छीनने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 4 Nov 2024 01:43 AM
share Share

निर्मली, एक संवाददाता। हरियाही में शुक्रवार की देर शाम एनएच 57 के पास हुए छिनतई की घटना में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार बदमाश नदी थाना क्षेत्र के इटहरी वार्ड 10 निवासी गौरव साह है। थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम मधुबनी जिले के लोकही थाना क्षेत्र के करहरी गांव निवासी राम भूषण कुमार एवं मुकेश कुमार बाइक से हरियाही पंचायत के हरिपुर गांव जा रहे थे। इसी दौरान हरियाही गांव के पास एनएच 57 पुल के नीचे पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने बाइक सवार दोनों युवक को रोक कर उसके साथ मारपीट करते हुए बाइक छीनने का प्रयास करने लगे। हालांकि युवकों द्वारा हो हल्ला करने पर अगल-बगल में मौजूद लोग घटना स्थल पर पहुंचे। तब तक अपराधियों ने दोनों बाइक सवार युवक से दो मोबाइल छीन लिए थे। तीन अपराधियों में एक अपराधी को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें