Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारPolice Arrest Three Including Sarpanch in Mob Lynching Case Over Bicycle Theft

पीट-पीटकर हत्या में सरपंच समेत 3 धराए

कटिहार में साइकिल चोरी के आरोप में मॉब लिचिंग के मामले में पुलिस ने सरपंच दिनेश कुमार और दो अन्य को गिरफ्तार किया है। 19 सितंबर को फुलवरिया में हुई घटना में एक व्यक्ति की हत्या और दो घायल हुए। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 21 Sep 2024 02:09 AM
share Share

कटिहार। मॉब लिचिंग मामले में पुलिस ने सरपंच सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया में साइकिल चोरी की आरोप में भीड़ तंत्र यानि मॉब लिचिंंग मामले में पीट-पीट कर की गई एक व्यक्ति की हत्या और दो लोगों को जख्मी करने के मामले को लेकर पुलिस सख्त है। मारपीट करने के लिए उकसाने वाले सरपंच दिनेश कुमार के अलावा घटना में शामिल लक्ष्मण कुमार और सुलेखा देवी को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने दिया है। एसपी ने बताया कि 19सितंबर 2024 को कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया में साइकिल चोरी के आरोप में तीन लोगों को बंधक बनाकर मारपीट की गई। मारपीट करने व करवाने में सुलेखा देवी की संलिप्ता सबसे अधिक थी। हालांकि पंंचानंद उर्फ पंच लाल और दो अन्य लोगों को मारपीट करने में सरपंच द्वारा उकसाया गया था।

घटना के अनुसंधान में सुलेखा देवी, सरपंच दिनेश और एक अन्य व्यक्ति लक्ष्मण को दोषी मानते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि घटना की सूचना पर डायल 112 और कोढ़ा थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर तीनों जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल कोढ़ा पहुंचाया। मगर पंच लाल की मौत हो गई। जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है। एसपी ने बताया कि इस मामले में चार नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। जिसकी पहचान की जा रही है। शिनाख्त होने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा।

मखान किसानों से ठगी में दो आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल: मनसाही। मखाना किसानों से ठगी करने वाले दो ठग मखाना व्यवसायिक को मनसाही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोढ़ा थाना क्षेत्र के चरखी गांव निवासी अनीसुर रहमान जो एक मखाना व्यवसायी हैं उसने पिछले वर्ष मनसाही लहसा निवासी मो महफूज आलम से मात्र पचास हजार रुपये देकर छह लाख रुपए का मखाना लिया और कहा कि बाद में देगें। पर नहीं लौटाया। पीड़ित किसान महफूज को गुरुवार को पता चला कि अनीसुर अपने सहयोगी के साथ हफला आया हुआ है तो वे लोग वहां पहुंचे और अनीसुर को लहसा गांव लाया जहां उसे और उसके भाई आइसुर को बाकी की राशि देने को कहा मगर वह टालमोटल करने लगा। उधर अनीसुर के लहसा गांव वालों के द्वारा पकड़े जाने की सूचना पर अनीसुर के परिजन ने कोढ़ा पुलिस को अनीसुर के अपहरण की शिकायत कर दी जिसके बाद कोढ़ा पुलिस, मनसाही पुलिस के सहयोग से लहसा गांव पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक यह बाकी राशि नही लौटाएगा उसे जाने नही दिया जायेगा। बाद में पीड़ित किसानों ने अनीसुर और उसके भाई आईसुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। मनसाही पुलिस ने पीड़ित किसान महफूज के आवेदन पर अनीसुर और आईसुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें