युवकों के बीच स्मैक पहुंचाने वाला पांच आरोपी युवक धराया
स्मैक के साथ पांच युवक गिरफ्तारस्मैक के साथ पांच युवक गिरफ्तारस्मैक के साथ पांच युवक गिरफ्तारस्मैक के साथ पांच युवक गिरफ्तारस्मैक के साथ पांच युवक गिर

कटिहार, एक संवाददाता नगर थाना थाना क्षेत्र के नगर निगम कार्यालय के आसपास से स्मैक के साथ पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मोफरगंज निवासी अजय कुमार झा, दुर्गापुर निवासी बिट्टू कुमार तथा सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही निवासी राकेश कुमार सहनी, मिरचाईबाड़ी निवासी विशाल कुमार और सहायक थाना क्षेत्र के नेपाली टोला संतकॉलोनी निवासी अमित राम के रूप में की गई है। नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के अरगरा चौक, तीनगछिया, टाउन हॉल के आसपास, पूराना बस स्टैंड के आसपास, मंगल बाजार चुड़ी पट्टी के आसपास, रेलवे ओवर ब्रिज के आसपास युवकों के बीच स्मैक डिलिवरी कर रहा है। सूचना पर टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने नगर निगम कार्यालय के आसपास से पांचों युवक को गिरफ्तार किया गया। जिसमें तीन आरोपी सहायक थाना क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में शीतला स्थान, मिरचाईबाड़ी, बरमसिया, बुद्धुचक बांध के आसपास स्मैक अन्य युवकों को उपलब्ध करवा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्मैक को बेचने वाला मुख्य कारोबारी की पहचान कर ली गई है। संबधित तस्कर द्वारा गिरफ्तार युवकों को स्मैक उपलब्ध कराया जाता था। मुख्य तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।