Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPolice Arrest Drug Smuggler with Ganja in Ahmedabad

पहाड़पुर चौक से पुलिस ने गांजा तस्कर को धर दबोचा, भेजा जेल

पहाड़पुर चौक से पुलिस ने गांजा तस्कर को धर दबोचा, भेजा जेल पहाड़पुर चौक से पुलिस ने गांजा तस्कर को धर दबोचा, भेजा जेलपहाड़पुर चौक से पुलिस ने गांजा तस

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 17 March 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
पहाड़पुर चौक से पुलिस ने गांजा तस्कर को धर दबोचा, भेजा जेल

अमदाबाद, संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमदाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर पहाड़पुर चौक स्थित एक चाय की दुकान से गांजा तस्करी कर रहे पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के केवाला गांव के निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, एसआई संजीत कुमार और पीएसआई जैकी कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहाड़पुर चौक पहुंचे। जहां एक चाय की दुकान पर गांजा तस्करी कर रहे शेख जाहिद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर के पास से 140 ग्राम गांजा, मिट्टी का दो चिलम, गोगो का डब्बा जिसके अंदर 30 पीस गोगो, एक लोहे का गांजा काटने वाला धारदार कटर और एक छोटा विद्युत मापी यंत्र बरामद किया गया है।‌ गिरफ्तार युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि तस्कर बंगाल से गांजा लाकर तस्करी करता था। मालूम हो कि शराबबंदी के बाद से लोग नशे के लिए तरह तरह के पदार्थों का सेवन करने लगे हैं। साथ ही इस गिरफ्तारी से तस्करों में खलबली मच गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।