गिरोह के सरगना और सदस्यों की तलाश शुरू
कटिहार में पुलिस ने नेपाल से 108 किलो गांजा लेकर जा रहे चालक रंजीत कुमार महतो को गिरफ्तार किया। आरोपी को बखरी मोड़ पर पकड़ा गया, जहां उसके वाहन से गांजा बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार, यह गांजा कुरसेला...
कटिहार। नेपाल से 108 किलो गांजा लेकर कुरसेला जा रहे कार के चालक को पुलिस ने गिरफतार किया है। आरोपी की पहचान पोठिया ओपी क्षेत्र के चांदपुर निवासी अधिलाल महतो के पुत्र रंजीत कुमार महतो के रूप में हुई है। आरोपी को एनएच 31 पर बखरी मोड़ के समीप से स्कार्पियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। एसपी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली थी कि एक चारपहिया से गांजा की खरीद-बिक्री के लिए खैरा समेली स्टेट हाईवे 77 की ओर जा रहे हैं। सूचना पर एसपी ने एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। गठित टीम ने बखरी मोड़ पर जांच के क्रम में एक चारपहिया वाहन पुलिस को देख भागने लगा। नेशनल हाईवे 31 बखरी मोड़ के समीप वाहन रोककर चालक को गिरफ्तार किया। कार के अंदर रखा हुआ तीन बड़ा और एक छोटा बंद पैकेट के अंदर से 108 किलोगाम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार स्थल से दंडाधिकारी के समक्ष वीडियो ग्राफी करते हुए गांजा को जब्त किया। एसपी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
नेपाल से फारबिसगंज के रास्ते आ रहा था कटिहार: एसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में जानकारी मिली है कि नेपाल से गांजा फारबिसगंज और पूर्णिया के रास्ते कटिहार पहुंचा था। आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह गांजा लेकर कुरसेला में व्यापारी को देने जा रहा था। एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है। गिरोह के सरगना सहित सदस्यों की जानकारी मिली है।
लाइनर और एक अन्य तस्कर की भी पुलिस को तलाश: यह भी बताया कि उसके साथ लाइनर, सहयोगी और गांजा तस्कर गिरोह का एक सदस्य भी था। जो पहले ही उतर गया था। गाड़ी के अंदर में केवल चालक रंजीत ही पकड़ा गया है। लाइनर और उनके एक सहयोगी की पहचान कर ली गई है। कहा कि पिछले दिनों कुरसेला के नबाबगंज से गांजा की एक बड़ी खेप बरामद हुई थी। पर वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी का लिंक अभी सामने नहीं आया है। जांच की जा रही है। आरोपी के पास से दो मोबाइल भी जब्त किया गया है। मोबाइल खंगाला जा रहा है। छापेमारी में थानाध्यक्ष विवेक कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।