बारिश से परेशान रहे लोग, शहर हुआ पानी-पानी
मौसम के बदलते तेवर के कारण आम लोगों को परेशानी हो रही है। खासकर अनलॉक 4 के दौरान व्यापारियों को उम्मीद जगी थी कि अब रोजगार पटरी पर लौटेगी लेकिन मौसम के बदलते स्वरुप के कारण खुदरा व्यापार से लेकर थोक...
मौसम के बदलते तेवर के कारण आम लोगों को परेशानी हो रही है। खासकर अनलॉक 4 के दौरान व्यापारियों को उम्मीद जगी थी कि अब रोजगार पटरी पर लौटेगी लेकिन मौसम के बदलते स्वरुप के कारण खुदरा व्यापार से लेकर थोक व्यापारियों को जहां आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर बारिश के कारण शहर पानी-पानी हो गया।
अधिकांश पथों पर डेढ़ फीट से अधिक जलजमाव की स्थिति हो गई है। बारिश के कारण जूट उत्पादक किसान को फायदा हुआ है। जिससे वह अपने खेतों में उत्पादित जूट को आसानी से सड़ा सकते हैं। जिन किसानों ने धान की खेती की है और जिसके धान के पौधे में बाली निकलकर दूध पर है उसे नुकसान की संभावना है। इतना ही नहीं बारिश के कारण आम व्यापारियों को प्रतिदिन नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस बाबत चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी की माने तो औसतन प्रतिदिन जिला मुख्यालय में लगभग 14 करोड़ का कारोबार थोक व खुदरा से होता है। शुक्रवार को हुई बारिश व जलजमाव से 6 से 7 करोड़ की नुकसान व्यापार में दुकानदारों को
उठाना पड़ा।
अगले 48 घंटे तक बारिश की है संभावना: मौसम विभाग ने पूर्व में शुक्रवार को तेज बारिश व मेघगर्जन के साथ ठनका की संभावना व्यक्त की थी। जिसके कारण शुक्रवार को जिले के बलरामपुर एवं बारसोई में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हुई है और चार लोग घायल हुए हैं।
ठनका के प्रभाव से कुछ लोगों का घर भी जले हैं। बारिश व ठनका के कारण आम लोगों में दहशत बना हुआ है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा ठनका के मद्देनजर सभी अंचल पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि अगले 48 घंटे के दौरान रुक रुक कर व तेज बारिश के साथ ठनका की संभावना व्यक्त की गई है।
एमजी रोड पर जलजमाव से व्यापारियों को परेशानी: शुक्रवार को एक घंटे की मूसलाधार बारिश से शहर के प्रमुख मार्गो में से एक एमजी रोड में शहीद चौक से लेकर पानी टंकी चौक तक एक फीट से अधिक पानी जम जाने के कारण ग्रामीण इलाके से खरीददारी करने के लिए आये खुदरा व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना
करना पड़ा।
कोढ़ा बाजार से रेडीमेड कपड़ा खरीदने आये गौतम चौधरी , धीरज कुमार एवं टीनू भगत ने बताया कि बारिश के कारण उनलोगों लगभग एक घंटे तक इसके छूटने का इंतजार करना पड़ा। जबकि सड़क पर पानी रहने के कारण पैदल व रिक्शा से भी जाना मुश्किल था। इस पथ के किनारे दुकान करनेवाले कई थोक दुकानदारों ने बताया कि शुक्रवार के व्यापार पर बारिश ने पानी फेर दी।
न्यू मार्केट की सब्जीपट्टी में हुआ जलजमाव: बारिश के कारण थोक व खुदरा सब्जी मंडी के नाम से चर्चित न्यू मार्केट भी अछूता नहीं रहा। इस मंडी में देहाती क्षेत्र से सब्जी उत्पादक किसान सब्जी बेचने के लिए प्रतिदिन आते हैं। शुक्रवार को हुई बारिश के कारण इस मार्केट में भी जलजमाव हो जाने के कारण थोक व्यापार के तहत सब्जी के कारोबारियों को व्यापारियों की कमी के कारण नुकसान उठाना पड़ा।
हफलागंज से बंधा गोभी व फूलगोभी लेकर आये किसान पवन कुमार गुप्ता एवं शेख मनीरुल ने बताया कि बारिश के कारण लेवाल नहीं रहने से औने पौने दाम में बेचने की मजबूरी बनी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।