बारसोई में मरीज की मौत पर बवाल, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
बारसोई में मरीज की मौत पर बवाल, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बारसोई में मरीज की मौत पर बवाल, परिजनों का रो-रो कर बुरा हालबारसोई में मरीज की मौत पर बवा
बारसोई में मरीज की मौत पर बवाल, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल मामला प्रखंड के भवानीपुर पंचायत का
बारसोई, निज प्रतिनिधि
नगर पंचायत क्षेत्र के निमतल्ला चौक स्थित क्लिनिक में कंपाउंडर के द्वारा इंजेक्शन देते ही रविवार को मरीज की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले को लेकर परिजनों ने रविवार की देर रात क्लीनिक के बाहर जमकर बवाल किया। स्थिति बिगड़ते देख क्लीनिक संचालक ने कुछ जनप्रतिनिधि के साथ मिलकर मामला को शांत कराने का प्रयास किया। परंतु मृतक के पति अंसार आलम ने कहा कि रविवार दोपहर बाद ढाई बजे वह अपनी पत्नी साजेरा खातून 35 वर्ष को बुखार होने तथा धड़कन तेज होने के कारण इलाज करने में चिकित्सक के सलाह पर कंपाउंडर के द्वारा इंजेक्शन दिलाया था। इंजेक्शन के तुरंत बाद ही मरीज को पसीना छूटने लगा और देखते ही देखते मरीज ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि उन लोगों के द्वारा विरोध जताने पर मामले को ना बढ़ाने की बात कहते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ बैठकर मामले का समाधान करने की बात कहीं गई। दोनों पक्षों के बीच समाधान होते ही मृतका के शव को परिजन अपने घर ले जाकर अंतिम संस्कार किया।
फोटो कैप्शन। कटिहार- 13 रोते बिलखते परिजन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।