Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPassenger Shelter in Kursela Faces Encroachment Issues Disrupting Travel Convenience

कुरसेला चौक पर यात्री पड़ाव पर अतिक्रमण

कुरसेला चौक पर यात्री पड़ाव पर अतिक्रमण कुरसेला चौक पर यात्री पड़ाव पर अतिक्रमण कुरसेला चौक पर यात्री पड़ाव पर अतिक्रमण कुरसेला चौक पर यात्री पड़ाव पर

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 16 Jan 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on

कुरसेला, निज प्रतिनिधि नगर पंचायत के कुरसेला नया चौक पर बना यात्री पड़ाव अतिक्रमण का शिकार हो गया है। यात्री पड़ाव के आगे फुटकर दुकानदारों ने अपना अपना कब्जा जमा लिया है। जिसकी वजह से यात्री पड़ाव का समुचित लाभ आने जाने वाले यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है। यात्री पड़ाव के आगे अतिक्रमण से यह यात्रियों के आंखों से ओझल हो जाता है। जिसके कारण बस ऑटो पकड़ने वाले यात्रियों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। मजबूरन राहगीरों को चाय पान की दुकानों पर बैठ कर बस व ऑटो का इंतजार करना पड़ता है। अति व्यस्ततम कुरसेला चौक पर राहगीरों और यात्रियों की सुविधा के लिए बना यह यात्री पड़ाव वर्षों से अपेक्षित है। स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यहां स्थित बनी हुई है। यात्रियों के ठहराव के मुकम्मल प्रबंध को लेकर शासन की ओर से लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता राहगीरों पर भारी पड़ रही है। सुविधा देने की बजाय यात्री प्रतीक्षालय अतिक्रमणकारियों की भेंट चढ़ गया हैं।

फो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें