Passenger Safety Concerns at KurseLA Station Due to Lack of Overbridge and Approach Road कुरसेला में 3 नंबर लाइन पर ओवरब्रिज नहीं रहने से यात्रियों को परेशानी, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPassenger Safety Concerns at KurseLA Station Due to Lack of Overbridge and Approach Road

कुरसेला में 3 नंबर लाइन पर ओवरब्रिज नहीं रहने से यात्रियों को परेशानी

कुरसेला में 3 नंबर लाइन पर ओवरब्रिज नहीं रहने से यात्रियों को परेशानी कुरसेला में 3 नंबर लाइन पर ओवरब्रिज नहीं रहने से यात्रियों को परेशानी कुरसेला मे

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 2 April 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
कुरसेला में 3 नंबर लाइन पर ओवरब्रिज नहीं रहने से यात्रियों को परेशानी

कुरसेला, निज प्रतिनिधि पूर्व मध्य रेल के कटिहार-बरौनी रेलखंड पर कुरसेला स्टेशन के तीन नंबर लाइन पर ओवरब्रिज एवं एप्रोच सड़क नहीं रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्लेटफार्म संख्या दो पर उतरे यात्रियों को तीन नंबर लाइन पार करने के लिए फुटओवर ब्रिज नहीं है। अयोध्यागंज बाजार से प्लेटफार्म संख्या दो पर जाने के लिए यात्रियों को तीन नंबर लाइन को पार करना पड़ता है। जिस पर प्रायः मालगाड़ी खड़ी रहती है। जिसके नीचे से जान जोखिम में डालकर यात्रियों को तीन नंबर लाइन पार करते समय मन में भय सा लगा रहता है। दो नंबर प्लेटफार्म से अयोध्या गंज बाजार की ओर आने जाने के लिए हमेशा यात्रियों को तीन नंबर लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से गुजरना पड़ता है। खासकर रात के समय स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ता है।

प्लेटफार्म से उतरने के लिए एप्रोच सड़क तक नहीं

दो नंबर प्लेटफार्म से तीन नंबर लाइन पार कर अयोध्यागंज बाजार की तरफ जाने के लिए एप्रोच पथ भी नहीं है। ढालुनूमा रास्ते के कारण बच्चे, बूढ़े और महिला यात्री गिरकर चोटिल हो जाया करते हैं। रात के समय फिसलन भरे रास्ते से नीचे उतरने में काफी दिक्कत होती है। बताते चलें कि कुरसेला स्टेशन से अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए अधिकांश यात्री इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं। यहां से बड़ी संख्या में यात्री पटना, दिल्ली सहित अन्य जगहों पर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आते हैं। इस स्टेशन पर रोजाना हजारों यात्रियों का आना जाना लगा रहता है। जिससे रेलवे को लाखों की आमदनी होती है। फिर भी रेल प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

क्या कहते हैं स्टेशन पर आने वाले यात्री

मंगलवार को कटिहार से आई पैसेंजर ट्रेन से कुरसेला स्टेशन पर उतरे मनोज कुमार, संजय पासवान, मंगल साह, सोनी देवी, गुड़िया कुमारी ने बताया कि स्टेशन आने जाने के क्रम में मालगाड़ी के नीचे से निकले के दौरान यात्रियों को अक्सर चोटें लग जाती है और खतरा अलग बना रहता है। पटरी से नीचे उतरने के लिए एप्रोच सड़क नहीं होने की वजह से फिसल कर लोग गिर जाते हैं। इसके लिए रेल प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिए। स्थानीय रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन से जल्द से जल्द फुटओवर ब्रिज तथा एप्रोच पथ निर्माण कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।