Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPanchayati Raj Day Children s Assembly Highlights Rights and Responsibilities

बाल सभा में बच्चों ने सीखी लोकतंत्र की बारीकियां

बाल सभा में बच्चों ने सीखी लोकतंत्र की बारीकियां बाल सभा में बच्चों ने सीखी लोकतंत्र की बारीकियां बाल सभा में बच्चों ने सीखी लोकतंत्र की बारीकियां बाल

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 25 April 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
बाल सभा में बच्चों ने सीखी लोकतंत्र की बारीकियां

कुरसेला। प्रखंड के पूर्वी मुरादपुर पंचायत भवन में गुरुवार को पंचायती राज दिवस के अवसर पर मुखिया अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में बाल सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक ऊर्जावान बालगीत के साथ उत्साहपूर्वक की गई। सभा के दौरान बच्चों के साथ बाल अधिकारों जैसे शिक्षा, संरक्षण, भागीदारी और विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। बच्चों ने शपथ ली कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करेंगे और अपने विद्यालय व गांव के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, अभिभावक तथा पिरामल फाउंडेशन से मनीष कुमार सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया। कक्षा 6वीं से 10वीं तक के छात्रों ने बड़ी उत्सुकता और जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल बच्चों में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ी, बल्कि उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता का भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने ग्राम पंचायत, विद्यालय कर्मियों तथा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें