Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPanchayat Meeting in Sameli Highlights Irregularities in Anganwadi Centers

आरोप-प्रत्यारोप के बीच संपन्न हुआ पंचायत समिति की सामान्य बैठक

आरोप-प्रत्यारोप के बीच संपन्न हुआ पंचायत समिति की सामान्य बैठक आरोप-प्रत्यारोप के बीच संपन्न हुआ पंचायत समिति की सामान्य बैठकआरोप-प्रत्यारोप के बीच सं

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 15 Dec 2024 12:54 AM
share Share
Follow Us on

समेली, एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय समेली के सभागार में प्रखंड प्रमुख अनुकंपा कुमारी की अध्यक्षता एवं कार्यपालक पदाधिकारी के कुशल निर्देशन में पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गई। पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सभी विभिन्न विभागों के प्रखंड के अधिकारियों के ऊपर आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। इस दौरान बाल विकास परियोजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र की अनियमितता पर कड़ी निंदा की गई। वहीं सीडीपीओ की कार्यशैली पर डूमर मुखिया मनीष ठाकुर ने सदन में आंगनबाड़ी केंद्र की संचालन को लेकर घोर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि प्रखंड क्षेत्र में अधिकांश केंद्र सेविका के घर पर ही संचालित होता है। वहीं पंचायत समिति सदस्य धनेश्वर मंडल ने आरोप लगाया कि सीडीपीओ केंद्र का निरीक्षण नहीं करती हैं। और न ही अनियमितता में कोई सुधार लाया जा रहा है। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य धनेश्वर मंडल एवं सीडीपीओ कुमारी स्नेहलता के बीच आरोप प्रत्यारोप के दौरान नोंक झोंक भी हुआ। मामला तुल पकड़ लिया और डूमर मुखिया मनीष ठाकुर समेत सभी जनप्रतिनिधि एक साथ आईसीडीएस के सीडीपीओ कुमारी स्नेहलता के वार्ता पर कड़ी निंदा व्यक्त किया साथ ही सदन की गरिमा का उल्लंघन बताया। साथ ही सबों ने आंगनबाड़ी केंन्द्रों की सघन जांच की मांग की। वहीं डूमर व छोहार पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र जांच के दौरान मिली अनियमितता के उपरान्त मलहरिया मुखिया राजकुमार भारती ने सदन में विद्यार्थियों का अपार आईडी कार्ड बनाने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली द्वारा प्रत्येक विद्यालय में ब्लड ग्रुप जांच शिविर लगाने की मांग की। गत बैठक की संपुष्टि के बाद बैठक में स्वास्थ्य, आपूर्ति, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, राजस्व, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता आदि बिंदु पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बीपीआरओ मो. हाशिम, सीडीपीओ कुमारी स्नेह लता, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विमल प्रसाद, बीईओ रामदाहीन प्रसाद, सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं मनरेगा पीओ दीपक कुमार, राजस्व अधिकारी मिथुन कुमार,उप प्रमुख कंचन देवी,समिति सदस्य बबीता देवी रेनू देवी नीतू देवी,कुमारी निमिषा,बिलास हरि, प्रीति कुमारी धनेश्वर मंडल, राजकुमार भारती,अनिता देवी,रंजन देवी, सरिता देवी,राजेश मंडल,, राजीव मंडल,अनिता देवी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें