प्रथम दिन अध्यक्ष पद के लिए 16 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
बारसोई, निज प्रतिनिधि मंगलवार को पैक्स चुनाव के प्रथम दिन नामांकन प्रक्रिया में
बारसोई, निज प्रतिनिधि मंगलवार को पैक्स चुनाव के प्रथम दिन नामांकन प्रक्रिया में 11 पंचायत पैक्स के 16 अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने अपना नामांकन किया। बताते चलें कि नामांकन प्रक्रिया में सदस्यों को कागजात के सुधार करने की प्रक्रिया में काफी परेशानी हुई। लगभग सभी प्रत्याशी को एक बार अनुमंडल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ा। क्योंकि समर्थक प्रस्तावक के साथ-साथ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के कागजात में त्रुटियां पाई गई। खासकर त्रुटि नाम में थी आधार कार्ड और वोटर लिस्ट दोनों में नाम में हल्का सा भी बदलाव होने पर उस नामांकन को नहीं लिया गया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण ने कहा कि हमें ऊपर से ही निर्देश है कि आधार कार्ड और मतदाता सूची में दोनों नाम बिल्कुल एक होने चाहिए। थोड़ी सी भी हेरा फेरी नहीं चलेगी। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया बाधित नहीं हो इसके लिए शपथ पत्र के साथ नामांकन को स्वीकार किया गया। वहीं नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर और अनुमंडल कार्यालय परिसर में काफी भीड़ भार देखी गई। गहमा गहमी के बीच नामांकन के लिए बनाए गए खिड़कियों पर भी लम्बी कतारें और भीड़ देखी गई बताते चलें कि मंगलवार को प्रखंड के बेलवा डांगी, भवानीपुर, चंदपाड़ा, चापाखोर, एकसल्ला, कदमखाछी, कमरौल,लगुआ दास ग्राम, लहगरिया, महेशपुर तथा नलसर पंचायत में सदस्यों ने नामांकन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।