प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के लिए 121 उम्मीदवारों ने नामांकन
प्राणपुर,एक संवाददाता पैक्स चुनाव हेतु तीसरे एवं अन्तिम दिन कुल 35 उम्मीदवारों ने प्राणपुर,एक संवाददातापैक्स चुनाव हेतु तीसरे एवं अन्तिम दिन कुल
प्राणपुर,एक संवाददाता पैक्स चुनाव हेतु तीसरे एवं अन्तिम दिन कुल 35 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। जबकि 121 उम्मीदवारों ने प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनीषा कुमारी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा प्रथम चरण में प्राणपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए तीन दिवसीय 11 नवंबर से 13 नवंबर तक नामांकन की तिथि निर्धारित की गई थी। जिसमें कुल 35 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पर हेतु एवं 121 उम्मीदवारों ने समिति सदस्य पर के लिए नामांकन किया है। प्रथम दिन कुल 24 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु तीन एवं प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य हेतु 21 दूसरे दिन कुल 66 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु 14 एवं प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य पद हेतु 52 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के तीसरे एवं अंतिम दिन कुल 67 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा भरा। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु 18 एवं प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य हेतु 49 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि 14 से 16 नवंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 19 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसी दिन संध्या समय में चुनाव चिन्ह भी आवंटित किया जाएगा। 26 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है।जिसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर जोर-शोर से चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।