Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारPACS Elections 2024 Voting Setup and Voter Registration in Katihar

तृतीय चरण रेंडमाइजेशन का कार्य सम्पन्न हुआ

तृतीय चरण रेंडमाइजेशन का कार्य सम्पन्न हुआ तृतीय चरण रेंडमाइजेशन का कार्य सम्पन्न हुआतृतीय चरण रेंडमाइजेशन का कार्य सम्पन्न हुआतृतीय चरण रेंडमाइजेशन क

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 24 Nov 2024 01:13 AM
share Share

कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार में पैक्स चुनाव 2024 के निमित चरणवार मतदान एवं मतगणना दल के गठन हेतु कर्मियों के प्रतिनियुक्ति को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की उपस्थिति में कर्मियों का प्रथम एवं द्वितीय चरण के मतदान एवं मतगणना से संबंधित रेंडमाइजेशन के पश्चात शनिवार को एनआईसी में तृतीय चरण रेंडमाइजेशन का कार्य सम्पन्न किया गया। जिसमें कटिहार, कोढ़ा , डंडखोड़ा एवं हसनगंज प्रखंडों के सभी 84 मतदान केन्द्रों के अतिरिक्त 10 प्रतिशत अधिक अर्थात कुल 94 मतदान दल का गठन रेंडमाइजेशन के आधार पर किया गया।0 उक्त आयोजित कर्मियों के प्रतिनियुक्ति हेतु तृतीय रेंडमाइजेशन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।

पैक्स गोदाम में मतदान केन्द्र बनाने का किया मांग

बरारी, संवाद सूत्र

बरारी प्रखंड के सुखासन पंचायत के दर्जनों पैक्स सदस्यों ने कटिहार के जिलाधिकारी एवं बरारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल से मांग किया है कि पैक्स गोदाम पर ही मतदान केन्द्र बनाया जाय और मतदान केन्द्र बनाया जाय। सदस्यों ने बताया की पूर्व की मतदान केंद्र पर ही अगर मतदान होता है तो कुछ भी घटना होने से इंकार नही किया जा सकता है। जबकि पैक्स उम्मीदवार आईस अली, पैक्स सदस्य सोयब अली, मो. नसीम, मो. फकरूदिन, मो. मुख्तार, मो. मकबूल, मो. अताऊर, मो. मोतीऊर आदि ने मांग की है।

पैक्स चुनाव : 11 बूथों पर 6929 मतदाता डालेंगे वोट

27 नवंबर को होगी वोटिंग

कुरसेला, निज प्रतिनिधि

आगामी 27 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर 11 बूथों पर 6929 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ये मतदाता चार पैक्सों के अध्यक्ष एवं एक प्रबंध कार्यकारणी सदस्य पद सहित 15 प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे। मतदान करने को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक चार पैक्सों के चुनाव को लेकर 11 बूथ बनाए गए हैं। इनमें दक्षिणी मुरादपुर के उ०म०वि० सर्वोदय तीनघरिया, शाहपुर धर्मी के पंचायत भवन कटरिया एवं जरलाही पंचायत भवन में तीन-तीन बूथ जबकि पुर्वी मुरादपुर उ०म०वि० बसुहार मजदिया में दो बूथ बनाए गए हैं। चुनाव को लेकर पैक्स के मतदाताओं में सरगर्मी तेज हो गई है। हर प्रत्याशी मतदाता को अपने पक्ष में रिझाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

हसनगंज में मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

हसनगंज में बूथ संख्या 34 व 35 में आयोजित शिविर का निरीक्षण करते बीडीओ

हसनगंज, संवाद सूत्र

प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रामनगरबंसी बूथ संख्या 34 व 35 में चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में शनिवार को मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बीडीओ रीना कुमार ने प्रखंड के मतदान केंद्रों पर आयोजित संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर का निरीक्षण किया गया। साथ ही उपस्थित बीएलओ को आवश्यक बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिया गया। बीडीओ ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर शिविर के माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु आवेदन लिया गया। साथ ही मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने हटाया गया। मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रपत्र-6 तथा हटाने के लिए प्रपत्र-7 भरा गया। साथ ही मतदाता सूची में नाम सुधारने के लिए प्रपत्र 8 भरने की बात कही गई। विशेष मतदाता पुनरीक्षण शिविर के दौरान बीएलओ विकास कुमार, मनोज कुमार मंडल, चंदन कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें