3868 में से 567 युवाओं ने दौड़ रैली में मारी बाजी
कटिहार | कार्यालय संवाददाता मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित गढ़वाल में सेना भर्ती के...
कटिहार | कार्यालय संवाददाता
मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित गढ़वाल में सेना भर्ती के लिए रोहतास जिला के युवकों को मौका मिला। सोल्जर जीडी पद के लिए कुल 5891 युवकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 3868 युवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। जिसमें से 567 युवक पास हुए। सेना भर्ती के लिए पहंुचे युवाओं का शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आवासीय, आधार कार्ड, कोविड 19 समेत अन्य कागजातों की जांच पड़ताल की गयी।
इस दौरान कोविड 19 के तहत सोशल दूरी मास्का, सेनिटाइजर पर भी निगरानी की जा रही थी। सोमवार की रात से ही रोहतास जिले के सेना भर्ती में आने वाले युवकों का भर्ती मैदान गढ़वाल के ईर्द गिर्द पहंुचना शुरू हो गया था। डीपीआरओ अनिकेत कुमार ने बताया कि बुधवार को अरवल व औरंगाबाद जिले के युवकों को सोल्जर जीडी पद के लिए बहाली का मौका मिलेगा। जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।