रेलवे ने कोहरे से निपटने को कई मापदंड अपनाए
कटिहार में पूर्वोत्तर सीमा रेलवे सर्दियों में सुरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है। इसमें रेलपथों की दृश्यता, ओवरहेड उपकरणों और ट्रैक्शन स्टॉक की जांच की जा रही है। कोहरे...
कटिहार। सर्दियों के मौसम और कोहरे के दौरान सुरक्षित और कुशल ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने की दिशा में पूर्वोत्तर सीमा रेलवे सक्रिय कदम उठा रहा है। सर्दियों के महीनों के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए इस जोन द्वारा रेलपथों की दृश्यता और संरक्षा,ओवरहेड उपकरण, ट्रैक्शन रोलिंग स्टॉक आदि जैसे महत्वपूर्ण मानदंड का इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है। रेल और वेल्ड विफलताओं को रोकने के लिए प्रयास हुआ तेज: सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि कम तापमान के दौरान रेल और वेल्ड विफलताओं को रोकने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे द्वारा आवश्यकतानुसार लांग वेल्डेड रेल्स व कंटीन्यूअस वेल्डेड रेल्स पर डि-स्ट्रेसिंग करने के साथ-साथ रेल ज्वाइंट की पूरी जांच और लूब्रिकेशन किया जा रहा है। आवश्यक आपूर्ति के लिए रेल विफलता व वेल्ड विफलता स्थलों की पहचान की गई है। शीतकालीन मौसम की गश्त को जीपीएस-सक्षम निगरानी के साथ सुदृढ़ किया गया है। सर्दियों के मौसम के दौरान अद्वितीय चुनौतियों का सामना करने के लिए रेल तापमान की बारीकी से निगरानी और रिकॉर्ड की जा रही है। सीपीआरओ ने बताया कि कोहरे की समस्या से निपटने के लिए पू. सी. रेलवे ने वास्तविक समय पर नेविगेशन के साथ ट्रेन चालकों की सहायता के लिए उन्नत फॉग पायलट असिस्टेंस सिस्टम) उपकरण लगाए गए हैं। जिससे दृश्यता कम होने के बावजूद सुरक्षित और समय पर ट्रेन परिचालन को सक्षम बनाया जा सके।
ट्रैक निगरानी-अनुरक्षण के लिए तकनीकी का उपयोग: सीपीआरओ ने बताया कि ट्रैक निगरानी और अनुरक्षण को प्राथमिकता देकर संभावित खतरों की पहचान के लिए अल्ट्रासोनिक फ्लॉ डिटेक्शन और आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया है। परिचालनिक विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए सिग्नलिंग सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है। फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण और नियमित मॉक ड्रिल के साथ आपातकालीन तैयारियों को भी सुदृढ़ किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।