Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsNo rain in Katihar for next five days

कटिहार में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना नहीं

अगले पांच दिनों तक कटिहार जिले में बारिश की संभावना नहीं है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि अगले एक नवम्बर तक जिले में बारिश की संभावना नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 28 Oct 2020 03:24 AM
share Share
Follow Us on

अगले पांच दिनों तक कटिहार जिले में बारिश की संभावना नहीं है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि अगले एक नवम्बर तक जिले में बारिश की संभावना नहीं है।

पांच दिनों तक जिले में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस लेकर 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान 20.5 से लेकर 22.06 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना व्यक्त की गई है। अधिकतम आद्रता के तहत बुधवार को 55 प्रतिशत, गुरुवार को 59, शुक्रवार को 56, शनिवार को 61 एवं रविवार को 70 प्रतिशत रहने का अनुमान है। कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि न्यूनतम आद्रता 28 प्रतिशत से लेकर 38 प्रतिशत तक रहेगा। जबकि हवा की गति 6 किमी से लेकर 10 किमी तक रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तरी पश्चिमी व पूर्वी हवा चलेगी। 28 अक्टूबर से लेकर 01 नवम्बर तक आकाश साफ रहेगा वहीं 30 अक्टूबर को आसमान में आंशिक बादल

छाये रहेंगे।

कृषि मौसम सलाहकार ने दिया बुलेटिन: कृषि मौसम सलाहकार बुलेटिन की जानकारी के तहत बताया गया कि खरीफ धान कर दैहिक परिपक्वता के तहत धान की कटाई दैहिक परिपक्वता अवस्था में करनी चाहिए। यह अवस्था पुष्पन के करीब 30 से 35 दिनों बाद आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें