Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsNew Road Tender Approved for Garbheli Panchayat in Katihar District

गरभेली पंचायत के लोगों को मनियां रेलवे स्टेशन जाना हुआ आसान

गरभेली पंचायत के लोगों को मनियां रेलवे स्टेशन जाना हुआ आसान गरभेली पंचायत के लोगों को मनियां रेलवे स्टेशन जाना हुआ आसानगरभेली पंचायत के लोगों को मनिया

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 16 Jan 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on

कटिहार। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कटिहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटिहार प्रखंड के गरभेली पंचायत में मधेपुरा गांव से मनियां रेलवे स्टेशन तक लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से 1 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क की निविदा हो गई है। इस सड़क के निर्माण से रक्सा, बठेली, कुर्बानी बिट्टा, मधेपुरा, चांय टोला, परिहार टोला आदि दर्जनों गांव के ग्रामीणों को मनियां रेलवे स्टेशन जाना सुलभ हो जाएगा। ज्ञातव्य है कि इस सड़क में दो पुलों का निर्माण पूर्व में ही कर लिया गया है। यह सड़क मनियां रेलवे स्टेशन के साथ-साथ सिरनिया पूरब पंचायत के मनिया, पिपरा, पिपरा संथाली, बुढ़िया टीकर आदि गांव के साथ-साथ प्राणपुर प्रखंड भी जाना आसान हो जाएगा। लंबे अरसे से इस सड़क के पक्कीकरण एवं सुदृढ़करण की मांग की जा रही थी। जिसे पूरा किया गया है। इस सड़क के निर्माण की निविदा होने पर इस क्षेत्र के ग्रामीण सहित कमल किशोर मंडल, रंजीत मंडल, राम लखन साह, अशोक कुमार चौधरी, मानिक चंद्र साह, नन्द गोपाल साह बबलू, प्रेम प्रकाश साह पिंटू, मोहन चौबे, अशोक साह आदि लोगों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं ग्रामीण कार्य मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें