महाराष्ट्र और बिहार में भाजपा की शानदार जीत पर मनाया जश्न
महाराष्ट्र और बिहार में भाजपा की शानदार जीत पर मनाया जश्न महाराष्ट्र और बिहार में भाजपा की शानदार जीत पर मनाया जश्नमहाराष्ट्र और बिहार में भाजपा की शा
कटिहार, निज संवाददाता बिहार विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए की चारों सीट तरारी ,रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज तथा महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय के नेतृत्व में शहीद चौक पर भाजपाइयों ने जश्न मनाया। मौके पर बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि बिहार में कार्यकर्ताओं की मेहनत और एनडीए की प्रभावशाली नीतियां रंग लाई। महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत और बिहार की चारों सीट पर क्लीन स्वीप पर भाजपा एनडीए ने आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का काम करेंगी।जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने यह साबित कर दिया की जनता बिहार में विकास को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास पर अपना मतदान कर भाजपा एनडीए को मजबूत करने का कार्य किया है। पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, सौरभ कुमार मालाकार, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश गुड्डू ,रंजन झा, गोविंद अधिकारी, शांति जायसवाल ,महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री सीमा झा, बब्बन झा ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव पासवान, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना झा ,नगर अध्यक्ष उमेश पासवान ,शेखर जयसवाल ,छाया तिवारी, भास्कर सिंह, बिट्टू घोष, विजय सिंह, राम यादव, शंभू सिंह ,जोक्सन यादव, अभिषेक सिंह, अंकित मालाकार सहित बड़ी संख्या में जिला एवं नगर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सबों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर रंगअबीर लगाकर खुशी का इजहार किया।
फोटो कैप्शन। कटिहार- 18 शहीद चौक पर जीत की खुशी मनाते एनडीए के साथी
एन.डी.ए. की जीत विकास और भरोसे की जीत----तारकिशोर प्रसाद
कटिहार
दो राज्यों के विधानसभा एवं अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव के आज आए परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि महाराष्ट्र चुनाव और बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए को मिली अपार सफलता विकास और जनता के भरोसे की जीत है। कार्यकर्ताओं के कड़ी मेहनत और लगनशीलता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत को सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए के राष्ट्रवाद और विपक्ष के भ्रम, झूठ के बीच का अंतर देश की जनता समझ चुकी है। तुष्टिकरण के बुनियाद पर चलने वाले महामिलावटी इन्डी गठबंधन की असलियत जनता के सामने उजागर हो गई है। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के साथ भारत नई बुलंदियों की ओर तेजी से कदम बढ़ा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समान अवसर वाले विकासपरक मॉडल को जनता ने स्वीकारा है। महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा के आम चुनाव एवं बिहार में उपचुनाव के परिणाम इसके साक्षी हैं।
-------------
डीएस कॉलेज में इंटर सेंटअप परीक्षा संपन्न
कटिहार, निज संवाददाता
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2025 में आयोजित होने वाली इंटर परीक्षा के लिए डीएस कॉलेज में सेंट अप परीक्षा का आयोजन किया गया। कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हो गई। यह जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर नारायण झा ने बताया कि परीक्षा में शत् प्रतिशत विद्यार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं को ही फाइनल परीक्षा के लिए परीक्षा प्रपत्र भरने दिया जाएगा।
दादी राणी सती का सजा दरबार
कटिहार, निज संवाददाता
गामी टोला स्थित राणी सती मंदिर को मंगसीर नवमी महोत्सव को लेकर भव्य रूप से सजाया गया है। सती मंडल के राजेश अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव के अवसर पर भजनों की अमृत वर्षा के लिए रायगंज से भजन गायक कृष्णा शर्मा को बुलाया गया है। अखंड ज्योत का आयोजन किया गया है। दादी के श्रृंगार में प्रकाश तमाखुवाला, अनिल अग्रवाल, सुकून चौधरी ,अनु अग्रवाल ,सुमन अग्रवाल, अनिता पुरणमलका ने अहम भूमिका निभाई। बताया कि 24 नवंबर को सामूहिक मंगलपाठ,महाआरती,जात- जरूला का आयोजन किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।