चार परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित
चार परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित चार परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजितचार परी
कटिहार। जिले के चार परीक्षा केंद्रों में रविवार को राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया। कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा को लेकर जिला अधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने संयुक्त आदेश जारी किया था। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों से 1228 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। इस प्रतियोगिता परीक्षा में प्लस टू गांधी हाई स्कूल न्यू कॉलोनी में 228, राजकीयकृत उच्च विद्यालय, सदर अस्पताल रोड में 200, उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय में 400, एवं हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय मिर्चाईबारी में 400 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।
पहली पाली में हुई मानसिक योग्यता की परीक्षा
पहली पाली में मानसिक योग्यता परीक्षा प्रातः 10:30 से 12:00 बजे तक एवं दूसरी पाली मैं शैक्षणिक योग्यता परीक्षा अपराह्न 1:00 से 2:30 बजे तक ली गई। जबकि मुख्य द्वार पर प्रतियोगिता में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सघन जांच की गई।
फोटो कैप्शन। कटिहार - 12 प्लस टू गांधी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की जांच करते वीक्षक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।