Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsMystery Surrounds Discovery of Unknown Body Near Manihari Railway Track

हत्या कर शव को रेलवे पटरी के किनारे फेंका

हत्या कर शव को रेलवे पटरी के किनारे फेंका हत्या कर शव को रेलवे पटरी के किनारे फेंकाहत्या कर शव को रेलवे पटरी के किनारे फेंकाहत्या कर शव को रेलवे पटरी

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 16 Jan 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on

मनसाही,एक संवाददाता कटिहार-मनिहारी रेलखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनीचक गांव के पास बुधवार की अहले सुबह रेलवे पटरी के किनारे अज्ञात युवक के शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद मुफस्सिल एवं मनसाही थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच करने में जुट गई है। शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने उनकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया और इसे रेलवे से कटकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है। शव के बगल में एक बोरी भी बरामद हुई है। हालांकि घटना को लेकर लोग जितनी मुंह उतनी बातें कर रहे हैं। पुलिस द्वारा शव को पहचान करने को लेकर उनका फोटो विभिन्न थाने को भेजी गई है। लोगों से भी पहचान के लिए मदद मांगी गई है। घटना को लेकर पुलिस की जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है। और उनकी पहचान के साथ-साथ इस घटना के उजागर को लेकर पुलिस पूरी गहराई से छानबीन कर रही है।

शव को पोस्टमार्टम कराने को लेकर दो थानों के बीच होती रही कीचकीच

दो थानों के बीच शव को उठाने और पोस्टमार्टम कराने को लेकर माथापची होती रही। दरअसल जिस जगह रेलवे किनारे शव बरामद हुई वह एरिया दो प्रखंडों एवं थानों के सीमांकन के बीच फंस गई। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची मनसाही एवं मुफस्सिल थाना अपना-अपना पल्ला झाड़ने में लगे हुए थे। दोनों थानों के बीच सीमांकन के विवाद को लेकर शव 2 घंटे से अधिक समय तक घटनास्थल पर ही पड़ी रही। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई और जनप्रतिनिधियों से भी घटनास्थल पर आने की अपील की। इसके बाद पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीमांकन की जानकारी देते हुए शव को मुफस्सिल थाना में पड़ने ही की बात कही जिसके बाद मुफस्सिल पुलिस शव को उठाकर पोस्टमार्टम हेतु कटिहार सदर अस्पताल भेजा। दो थानों के बीच हुए इस कीचकीच से लोगों के बीच चर्चा बनी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें