लड़की के परिजनों ने प्रेमी को पीटकर मार डाला
कटिहार के बरारी में 20 वर्षीय छात्र विशाल कुमार की प्रेमिका के परिजनों ने हत्या कर दी। विशाल को बुलाकर पीटा गया और शव को फेंक दिया गया। परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।...
बरारी (कटिहार)। नगर थाना क्षेत्र के डीएस कॉलेज के समीप लॉज में रहकर पढ़ने वाले एक 20 वर्षीय छात्र विशाल कुमार को लड़की से प्रेम करने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। छात्र को लड़की के परिजनों ने बुलाकर हाथ पैर बांध कर दरवई गांव के समीप पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को बरारी थाना क्षेत्र के दरवई टोला के समीप स्थित बहियार में फेंक दिया। घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हो गये और बरारी थाना पहुंच कर हत्या करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। परिजनों के हंगामे की सूचना पर बरारी विधायक विजय कुमार सिंह और सदर एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार दल बल के साथ घटन स्थल और थाना पहुंचे। परिजनों से मिली जानकारी पर पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया।
पुलिस सेवा में जाना चाहता था विशाल: बरारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पश्चिमी बारीनगर पंचायत के मरघिया कादर टोला के निवासी अरविन्द मंडल का 20 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार बीए की तैयारी कर रहा था। वह सिपाही भी बनना चाहता था और दौड़ की तैयारी कटिहार में कर रहा था। गुरुवार की सुबह 6 बजे किसी ग्रामीण ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार अरबिंद मंडल ने बताया कि बीए की तैयारी कर रहा था। वह पुलिस सेवा में जाना चाहता था।
गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेजा : डीएसपी ने बताया कि अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि विशाल को किसी लड़की से प्रेम था। गुस्साए प्रेमिका के परिजनों ने गांव बुलाकर उसकी हत्या कर दी। परिजनों की शिकायत पर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा।
चार आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया गया: डीएसपी ने बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। दरवई वार्ड नंबर 5 के निवासी अखिलेश यादव, लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर 7 निवासी निरंजन कुमार यादव, ठाकुरबाड़ी वार्ड नंबर 5 के निवासी रवि कुमार यादव और दरवई टोला निवासी मनोज यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
सुबह 4 बजे मिली सूचना: गुरुवार की सुबह 4 बजे सूचना मिली कि अरविंद को सूचना मिली कि पुत्र विशाल को लक्ष्मीपुर के कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला। इसकी सूचना पर बरारी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच विशाल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरारी ले गये। जहां चिकित्सक ने उनके पुत्र को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी धमेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना पर बरारी थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने विशाल को गंभीर हालत में इलाज के लिए रेफर अस्पताल बरारी लाया गया।
डूमर पंचायत के डहरी घाट में डूबने से महिला की मौत, मातम: समेली। पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर पंचायत के डहरी घाट में गुरुवार को डूबने से एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार डूमर बकिया वार्ड संख्या 10 निवासी डोमन मंडल की पत्नी 41 वर्षीय जानकी देवी की खेत जाने के क्रम में डहरी घाट के समीप पैर फिसल कर गहरे पानी में डूबने से दोपहर मौत हो गई।
वहीं परिजनों द्वारा उसे पानी से निकाल कर घर लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पोठिया पुलिस एसआई रामशंकर कुमार सदल बल पहुंचकर घटना की छानबीन किया तथा कागजी कार्रवाई करते हुए शव को अंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया। वहीं डूमर मुखिया मनीष ठाकुर ने पीड़ित परिजनों के घर पहुंच कर संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।
बरंडी नदी में डूबने से युवक की मौत : बरारी। बरारी प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 मस्जिद मुशहरी टोला के निवासी 42 वर्षीय गोपाल ऋषि की मौत बरंडी नदी के पानी में डूबकर हो गयी है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार भारती ने बताया कि गुरुवार को दिन के 12 बजे बरंडी नदी में स्नान करने गया था। और संतुलन खो जाने के कारण गोपाल ऋषि पानी में डूब गया। स्थानीय प्रशासन के द्वारा शव को खोजने के लिए गोताखोरों को लगाया है। शव मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार भारती, उप प्रखंड प्रमुख्य पति सह राजद के नेता अमरेन्दर सिंह संजू ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।