Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारMP Tariq Anwar Urges PM Modi to Revive Closed Jute Mill in Katihar

जूट मिल स्थापित करने का अनुरोध

कटिहार के सांसद तारिक अनवर ने प्रधानमंत्री मोदी से कटिहार में बंद पड़ी प्रमुख जूट मिल को पुनः स्थापित करने का अनुरोध किया है। अनवर ने कहा कि यह मिल कटिहार के आर्थिक विकास और हजारों परिवारों के रोजगार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 23 Nov 2024 12:39 AM
share Share

कटिहार। सांसद तारिक अनवर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कटिहार में बंद पड़े प्रमुख जुट मिल को पुन: स्थापित करने पर ध्यान आकृष्ट कराया एवं अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री स्वयं इस मामले को अपने संज्ञान मे लेते हुए सकारात्मक पहल करे। कटिहार जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने बताया कि सांसद तारिक अनवर ने अपने पत्र के माध्यम से कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र कटिहार में स्थित एक प्रमुख जूट मिल के पुनरुद्धार और उनके क्षमता विस्तार के संबंध में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। कभी जूट राजधानी के रूप में प्रसिद्ध बिहार का कटिहार क्षेत्र इन जूट मिलों के कारण न केवल आर्थिक दृष्टि से समृद्ध था, बल्कि हजारों परिवारों के रोजगार का प्रमुख साधन भी था। सांसद ने कहा कि कटिहार संसदीय क्षेत्र में स्थित आरबीएचएम जूट मिल जो 53.39 एकड़ भूमि पर स्थित है।

यह मिल 1935 में प्रारंभ हुई और 1977 में पहली बार बंद हुई। 1980 में इसे राष्ट्रीय जूट निर्माता निगम द्वारा अधिग्रहित कर सार्वजनिक क्षेत्र में संचालित किया गया। 2004 में इसे पुन: बंद कर दिया गया। 2014 में इसके आधुनिकीकरण के निर्णय के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल पर पुन: चालू किया गया, लेकिन 2016 में नीति आयोग की सिफारिश पर इसे स्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।

सांसद तारिक अनवर को झारखंड का पर्यवेक्षक बनाया: कटिहार। अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष ने महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों के बाद की स्थिति की निगरानी के लिए निम्नलिखित नेताओं को एआईसीसी पर्यवेक्षक के रूप में तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया है। जिनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता तारिक अनवर सांसद को झारखंड का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। कटिहार जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने बताया कि सांसद अनवर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार अविलंब पटना से सड़क मार्ग से रांची के लिए रवाना हो गए। इन्हीं कारणों से प्रस्तावित कटिहार संसदीय क्षेत्र का सभी कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें