विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार को जनता सिखाएगी सबक: तारिक अनवर
विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार को जनता सिखाएगी सबक - तारिक अनवर विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार को जनता सिखाएगी सबक - तारिक अनवर विधानसभा चुनाव में एनड

बरारी, संवाद सूत्र सांसद तारिक अनवर ने गुरुवार को बरारी विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया और स्थानीय लोगों से मिल कर जनसमस्याओं को सुना। इस दौरान सांसद बरारी विधानसभा क्षेत्र के रौनिया पहुंचे। जहां जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाया। इस दौरान सांसद तारिक अनवर ने दावा किया कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता एनडीए सरकार को सबक सिखाएगी और तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। वहीं सांसद तारिक अनवर ने कहा कि बिहार की जनता खुद को ठगा महसूस करने लगी है क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री इतनी बार दल बदल चुके हैं कि अब बिहार की जनता को उन पर विश्वास नहीं रह गया हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इतने दिनों तक मुख्यमंत्री पर विश्वास जताया। मगर अब तक बिहार और खासकर कटिहार में रोजगार का कोई भी साधन नहीं हुआ और न ही युवाओं को कोई साधन मिला। इसी वजह से यहां के लोगों को प्रदेश जाकर मजदूरी करनी पड़ती है।
सांसद तारिक अनवर ने कहा कि इतने वर्षों में नीतीश सरकार केंद्र सरकार से ना ही विशेष राज्य का दर्जा ले सकी है और ना ही विशेष पैकेज इसलिए अब बिहार की जनता भी समझ चुकी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के लोग बिहार की जनता को सिर्फ जाति के नाम पर बताकर ठग रहे हैं। सांसद ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव,बी के ठाकुर,अवधेश मंडल, सिमरनजीत सिंह, जहांगीर आलम, मुनेश्वर ठाकुर,सुरजीलाल चौधरी, मो. इलयाश,कौशल किशोर यादव,मो. अजीज, शाहिद बैठा,देवनंद मंडल सहित कई कांग्रेस नेता एवं बुद्धिजीवी लोग भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।