उर्स के अवसर पर श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़,पुलिस प्रशासन सजग
उर्स के अवसर पर श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़,पुलिस प्रशासन सजग उर्स के अवसर पर श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़,पुलिस प्रशासन सजगउर्स के अवसर पर श्रद्धालुओ की उमड

मनिहारी नि स हजरत जीतन साह के पीरमजार पर गुरूवार को उर्स के अवसर पर श्रद्धालुओ की उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओ ने मजार पर चादर, सिरनी चढ़ाकर हजरत जीतन साह से मनोकामना पूर्ण करने का दुआ मांगा। भीड़ को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा महिला ,पुरूष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ती की गई है । नगर पंचायत की ओर से बीपीएसपी उच्च विद्यालय के मैदान तथा सड़क किनारे मिट्टी डालकर आने जाने का रास्ता सुगम कराया गया। देर शाम एसडीएम के नेतृत्व मे प्रशासनिक चादर पोशी के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। बीपीएसपी के मैदान में मेला का भी आयोजन किया गया है। मजार के खादीम मंजर सफी के नेतृत्व में सभी सदस्य उर्स को सफल बनाने में जुटे हैं।
फोटो कैप्शन। कटिहार- 25 सुरक्षा में लगे पुलिस बल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।