Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारMahajam was established in Manihari market

मनिहारी बाजार में लगा महाजाम

मनिहारी | निज संवाददाता रविवार को मनिहारी बाजार में लोगों की भीड़ के कारण एक

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 16 May 2021 10:20 PM
share Share

मनिहारी | निज संवाददाता

रविवार को मनिहारी बाजार में लोगों की भीड़ के कारण एक घंटे तक महाजाम लग गया। इससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई।

अंबेडकर चौक से रेलवे फाटक तक बाइक, ऑटो, चार चक्का वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों की भीड़ से यह नहीं लग रहा था कि कोरोना का खौफ सड़क पर निकले लोगों में है। बाजार करने आये लोग ना ही मास्क पहने थे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे।

लॉकडाउन के नियमों का भी उल्लंघन हो रहा था। जाम के दौरान न तो पुलिस ही दिख रही थी और न ही प्रशासनिक पदाधिकारी ही। ऐसा लग रहा था कि पुलिस ने लोगों को सड़क जाम करने के लिए भीड़ लगाने का परमिशन दे दिया हो। जाम की हालत देख स्थानीय लोगों ने जाम को हटाने में सफल रहे। सीओ राजेश रंजन दस बजे बाद पूरे बाजार भ्रमण कर कोविड के प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए दुकानों को बंद कराया। लॉकडाउन के दूसरे चरण में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दिया गया था लेकिन कुछ दुकानदारों को छोड़कर अधिकांश दुकानदार नियमों को ताक पर रखकर दुकान खोल कर सामान बेचते दिख रहे थे। वहीं पुलिस की कार्रवाई नहीं दिख रही थी। स्थानीय लोगों ने डीएम व एसपी से इस प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख