Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारLove Affair Turns Deadly Boyfriend Arrested for Shooting Girlfriend in Bihar

घर घुस कर प्रेमिका को गोली मारने वाला धराया

कटिहार के पोठिया वार्ड में प्रेमिका की हत्या के आरोप में आमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसने 1 अगस्त को अपने प्रेमिका अंजली को गोली मारी। दोनों के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग था। आरोपी ने वीडियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 18 Oct 2024 01:29 AM
share Share

कटिहार। पोठिया थाना क्षेत्र के पोठिया वार्ड नंबर 9 में 1 अगस्त को प्रेमिका को सोये अवस्था में गोली मार कर हत्या करने वाला प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सह पूर्णिया टीकापट्टी थाना क्षेत्र के पुरानी नंदगोला निवासी आमोद कुमार के पास से एक देसी कट्टा और दो जिदंा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है। यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने दी। एसपी ने बताया कि अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि आमोद और मृतिका के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी ने प्रेमिका के साथ एक आपत्तिजनक वाला वीडियो बनाकर उसे आरोपी ने वायरल कर लिया। इसके बाद मृतका के परिजनों ने कोर्ट में केस कर दिया था। केस होने के कारण आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। केस उठाने के लिए आरोपी ने प्रेमिका पर दबाब दिया था मगर प्रेमिका और उनके परिजन द्वारा केस नहीं उठाया गया। कुछ दिन बाद प्रेमिका का गवाही होने वाला था। आरोपी को लगा कि अब उसकी सजा हो जायेगी। इसी बात को लेकर प्रेमी अमोद ने एक अगस्त की रात अपने प्रेमिका के घर पहुंच कर तीन साथियों के साथ मिलकर पे्रमिका अंजली को गोली मार दिया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई थी।

एसपी ने बताया कि इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर एक एसआईटी का गठन एसडीपीओ सदर टू धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित किया गया था। गठित टीम में शामिल पोठिया ओपी अध्यक्ष विवेक कुमार, दारोगा रामशंकर कुमार, रितेश कुमार, सहयोगी पुलिस कर्मी नीरज कुमार, आशीष कुमार, पिंटू पासवान ने आरोपी आमोद कुमार को टीकापट्टी पुल के समीप पहुंच कर चारों ओर से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा ो बरामद किया गया है। इस मामले में दो अन्य आरोपियों की संलिप्ता सामने आयी है। जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पांच लाख रुपये का 58 किलो गांजा किया जब्त: कटिहार। कुरसेला थाना क्षेत्र के नवाबगंज पूरब टोला से पुलिस ने 5 लाख रुपये कीमत की 58किलो गांजा बरामद किया है। गांजा का तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति की पहचान की गई है।

जिसकी पहचान कुरसेला थाना क्षेत्र के पूरब टोला नवाबगंज निवासी बहरू मंडल के रूप में हुई है। आरोपी के पास से दो मोबाइल और दो चार चक्का वाहन बरामद किया है। छापेमारी के क्रम में दो अन्य गांजा तस्करी के आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने दी। एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि नवाबगंज पूरब टोला में गांजा का बडे़ पैमाने पर अवैध रूप से खरीद बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर एसडीपीओ सदर टू धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में सीओ प्रिय रंजन कुमार, थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार, दारोगा विमलेश कुमार, चेतन राय आदि सहयोग से नवाबगंज पूरब टोला में छापेमारी की। पुलस को देखकर तीन लोग भागने लगे। जिसमें एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने गांंजा तस्करी की बात स्वीकार कर फरार अन्य आरोपियों का भी नाम बताया है। एसपी ने बताया कि तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें