Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsLocomotive Pilots End 36-Hour Hunger Strike Demand Allowance Increase

लोको पायलट की 36 घंटे की भूख हड़ताल समाप्त

कटिहार में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने 36 घंटे की भूख हड़ताल समाप्त कर दी। लोको पायलटों ने डीआरएम से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। डीआरएम ने स्थानीय मांगों पर विचार करने का आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 22 Feb 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
लोको पायलट की 36 घंटे की भूख हड़ताल समाप्त

कटिहार। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित लोको पायलट का 36 घंटे का भूख हड़ताल समाप्त हो गया। हड़ताल के समाप्त होने पर लोको पायलट डीआरएम से मिलकर ज्ञापन दिया और मांगों के समाधान करने की बात कही। डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने स्थानीय मांगों पर विचार करने और सरकारी स्तर पर होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए रेलवे बोर्ड को भेजने का आश्वासन दिया। मौके पर संघ के अध्यक्ष अयोध्या पाल और सचिव राकेश कुमार ने कहा कि लोको पायलट को दी जाने वाली भत्ता में 25 प्रतिशत की वृद्धि किया जाय। उन्होंने कहा कि लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर अपनी ड्यूटी के साथ-साथ भूख हड़ताल कर अपनी मांगों की पूर्ति के लिए रेलवे से अनुरोध किया है। मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे लोग अनिश्चित कालीन आंदोलन के लिए आने वाले समय में बाध्य होंगे। ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे आगे के कठोर कदम उठाने पर विचार करेंगे।उन्होंने कहा कि 2008 में रेलवे बोर्ड ने कहा था कि डीए 50प्रतिशत से ज्यादा होने पर सभी भक्तों में वृद्धि की जाएगी । 2012 में जब डीए 51 प्रतिशत हुआ तो किलोमीटर सहित सभी भक्तों में 25 परसेंट की वृद्धि की गई । इसी प्रकार जब 2014 में डीए 100 प्रतिशत हुआ तो किलोमीटर सहित सभी भत्तों में वृद्धि की गई । अब सरकार किलोमीटर भत्ता को बढ़ाने से मुकर रही है। मौके पर सरोज कुमार, पंकज कुमार, राजेश सिंहा, मुकेश कुमार सिंहा, गुलाम कुमार आदि लोको पायलट मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें