मोटबाड़ी एप्रोच में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मोटबाड़ी एप्रोच में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन मोटबाड़ी एप्रोच में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शनमोटबाड़ी एप्रोच में अ
कनीय अभियंता पर लगाया लापरवाह का आरोप बारसोई, निज प्रतिनिधि
शनिवार को प्रखंड के मोटबाड़ी गांव के निकट मोटबाड़ी पुल के एप्रोच में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व स्थानीय वार्ड सदस्य मोहम्मद तौकीर अनवर ने किया। वार्ड सदस्य ने कनीय अभियंता पर बदसलुकी का आरोप लगाया। इस संबंध में वार्ड सदस्य मोहम्मद तौकीर अनवर ने बताया कि लगभग दो वर्षों से मोटवाड़ी पुल का निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों के सहयोग काफी अधिक है। पुल के एप्रोच कार्य में काफी शीतलता तथा अनियमितता हो रही थी जिसकी जानकारी वार्ड सदस्य ने दूरभाष पर कनीय अभियंता को दी तथा बताया कि एप्रोच में मिट्टी के कार्य सही तरीके से नहीं हो रहा है। जैसे ही स्थानीय ग्रामीण को वार्ड सदस्य के साथ कनीय अभियंता की ऑडियो सामने आई तो अभियंता द्वारा बदसलुकी को लेकर लोगों में आक्रोश पनप रहा है तथा पुल के सामने कनीय अभियंता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगा। जिला पदाधिकारी से मांग करने वालों की इसकी उच्च स्तरीय जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। इस संबंध में कनीय अभियंता रंजन कुमार ने बताया कि संवेदक द्वारा एप्रोच का कार्य करना है जो कार्य चल रहा है। हम पर जो आरोप लगा है वह बेबुनियाद है। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि सम्मानित है। मामले की जानकारी मुझे नहीं है जानकारी प्राप्त कर अग्रसर कार्रवाई की जाएगी l प्रदर्शन करने वाले में मोहम्मद खालिक, हाजी आफताब, महेंद्र नाथ यादव, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद सरवर, रागीब, रेहान, सरफुल होदा, बबलू राय ,मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद शरीफ आलम, मोहम्मद सलीम, इशहाक आलम ,अफसर आलम, आदि दर्शन लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।