एयरपोर्ट की तरह स्टेशन पर लाइटिंग
डीआरएम रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट की तरह कटिहार, सिलीगुड़ी, न्यूजलपाईगुड़ी, किशनगंज, बारसोई और पूर्णिया स्टेशन पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग रेल यात्रियों की सुविधा को बढ़ाया...
डीआरएम रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट की तरह कटिहार, सिलीगुड़ी, न्यूजलपाईगुड़ी, किशनगंज, बारसोई और पूर्णिया स्टेशन पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग रेल यात्रियों की सुविधा को बढ़ाया गया है जिसमें टॉयलेट, वाटर वेटस और ढ़ालूनुमा सीढ़ी की व्यवस्था सभी स्टेशनों पर किया गया है।
कटिहार में एक अतिरिक्त प्लेटफॅार्म संख्या आठ की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि विद्युत्तीकरण के क्षेत्र में कटिहार-मालदा तथा कटिहार एनजेपी , मालदा एनजेपी रेलखंड को पूरी तरह से विद्युत्तीकरण कर दिया गया है। अधिकांश मालगाड़ी एनजेपी तक इलेक्ट्रीक इंजन से परिचालित होता है। इससे प्रतिदिन लाखों रुपये डीजल की बचत हो रही है। कटिहार रेल मंडल क्षेत्र के स्टेशन पर रात के समय बिजली की उत्तम व्यवस्था किया गया। कटिहार-मनिहारी रेल खंड पर अवस्थित कांटाकोश स्टेशन पर बिजली की व्यवस्था को दुरूस्त किया गया है। रेल मंडल के स्टेशनों के परिसर में एलईडी लाइट से लैस 157 हाईमास्ट टावर लगाया गया है। बिजली के बचत के लिए 9 रेलवे स्टेशन पर दस केडब्ल्यूपी क्षमता वाला तथा 30 केडब्ल्यूपी सोलर पावर एनजेपी स्टेशन पर लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।