कटिहार में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
कटिहार । पूर्व मंत्री राजद नेता डॉ रामप्रकाश महतो ने बताया कि पांच दिनों से बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । 45 वार्डों में से लगभग 38 वार्ड में जलजमाव से जीवन जीना दूभर हो गया है ।गंदे और...
कटिहार । पूर्व मंत्री राजद नेता डॉ रामप्रकाश महतो ने बताया कि पांच दिनों से बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । 45 वार्डों में से लगभग 38 वार्ड में जलजमाव से जीवन जीना दूभर हो गया है ।गंदे और बदबूदार पानी में रहने के लिए लोग मजबूर हैं ।बड़े पैमाने पर महामारी फैलने की आशंका है। डॉ महतो ने जलजमाव से मुक्ति हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं और पीएचडी विभाग से पंप मशीन आदि लेकर जिला प्रशासन और निगम प्रशासन से अभियान चलाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि टियरपाड़ा, महावीर नगर, अमीनाबाद , छींटाबाड़ी के कैलाश पासवान , हीरा हांडी सीताराम पासवान , मोहम्मद जिब्रेल, मोहम्मद अली , मोहम्मद फरीद ,राजेंद्र यादव , हाजी छेदी , मोहन ठाकुर, गौतम साह आदि के घर पानी में डूबे हुए हैं। महिलाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है । पूर्व मंत्री ने बताया कि थोड़ा भी निचला हिस्सा है वह पानी में डूबा है । शहर की मुख्य सड़क दुर्गा स्थान चौक से बाजार समिति, राम रहीम चौक से पानी टंकी चौक होते हुए शहीद चौक , इस्लामिया स्कूल से अनाथालय रोड, बेथल मिशन स्कूल से लाल कोठी , राम कंटू महतो स्कूल से अरगड़ा चौक , हाई स्कूल पारा से लड़कनिया राजेंद्र पथ आदि सभी में जलजमाव है जिसके कारण आवागमन में कठिनाई हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।