कोढ़ा : ठनका की चपेट में आने से युवक की मौत
कोढ़ा | हिन्दुस्तान टीम थाना क्षेत्र की बाबनगंज पंचायत के वार्ड संख्या...
कोढ़ा | हिन्दुस्तान टीम
थाना क्षेत्र की बाबनगंज पंचायत के वार्ड संख्या पांच में ठनका गिरने से 28 वर्षीय निरंजन कुमार सिंह की मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि निरंजन खेत से मकई का बगड़ा लेकर घर आ रहा था। करीब पांच बजे संध्या में रिमझिम बारिश के बीच आसमान में बिजली कड़क रही थी। बिंजी नया टोला के समीप लीची बगान के पास गुजरने के दौरान ठनका की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद घटना स्थल ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने शव को उठाकर घर ले गया पहुंचते ही मृतक की पत्नी निशांत कुमार पांच वर्षीय पुत्री आरती कुमारी तथा तीन वर्षीय जिज्ञासा कुमारी शमिल है। मृतक पेशे से किसान था जो खेती बारी कर परिवार का भरण पोषण करता था। घटना में इनकी मौत होने से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की सूचना पर कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।