आधे से अधिक जगहों पर नहीं मिली एक्सरे की सुविधा
आधे से अधिक जगहों पर नहीं मिली एक्सरे की सुविधा आधे से अधिक जगहों पर नहीं मिली एक्सरे की सुविधा आधे से अधिक जगहों पर नहीं मिली एक्सरे की सुविधा आधे से

कटिहार, हिटी जिले के आधे से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक्सरे की सुविधा मरीजों को नहीं मिलती है। नतीजा मरीज को बाहर जाकर एक्सरे कराना पड़ाता है। बात सदर अस्पताल की करें तो यहां पर बिजली रहने पर एक्सरे की सुविधा मिलती है। पीपीपी मोड पर चल रहे एक्सरे संचालक की मनमानी के कारण देर रात इमरजेंसी के मरीजों का एक्सरे नहीं हो पाता है। इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की जाती है। मगर स्थिति जस की तस है। सदर अस्पताल प्रबंधक चंदन कुमार सिंह ने कहा कि बिजली की उपलब्धता होने पर एक्सरे की सुविधा मिलती है। अगर बिजली नहीं रहती तो फिर बिजली के आने का इंतजार करना पड़ता है। जेनरेटर की सुविधा नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में एक्स-रे मशीन लगभग 3 वर्ष पूर्व लगाया गया है तब से लेकर अब तक एक्स-रे रूम बंद पड़ा हुआ है। रोगी कल्याण समिति की बैठक में लगातार टेक्नीशियन की नियुक्ति कराऐ जाने की मांग सदस्यों द्वारा की जाती रही है बावजूद इसके अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है।
कुरसेला में दो साल से पीएचसी का एक्स-रे बंद
कुरसेला प्रखंड के एजी बाजार स्थित पीएचसी में एक्स-रे सेवा दो वर्षों से बंद है। जिसके कारण छोटे-मोटे चोटों में जख्मी मरीजों को एक्स-रे कराने के लिए या तो कटिहार या फिर निजी एक्स-रे का सहारा लेना पड़ता है। मारपीट, सड़क दुर्घटनाओं या अन्य किसी कारण से जख्मी गंभीर मरीजों को पीएचसी से एक्स-रे के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर किया जा रहा है।
लॉ वोल्टेज की समस्या से एक्स-रे प्रिंट निकालने में दिक्कत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा में मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक्स- रे की व्यवस्था की गई है। एक्स-रे टेक्निशियन मोहम्मद तौकीर आलम ने बताया कि पहले स्वास्थ्य केंद्र में सामान्य एक्स-रे मशीन की सुविधा थी। अब स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्स- रे मशीन लगाया गया है। जिसके लिए अलग से बिजली कनेक्शन भी लिया गया है। उन्होंने बताया कि रोजाना 20 से 25 मरीजों का एक्स- रे होता है। लेकिन कभी-कभी लॉ वोल्टेज की समस्या से एक्स-रे प्रिंट निकालने में दिक्कत हो जाती है।
एक्सरे मशीन मेनुअल रहने के कारण होती दिक्कत
बरारी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरकारी अस्पताल में एक्सरे मशीन तो है लेकिन कारगर नही है। यह एक्सरे मशीन मेनुअल है। जिसके कारण रिजल्ट सही नही मिलने के कारण मरीजों को बाहर से एक्सरे कराकर लाना होता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी के प्रभारी डॉ. मुशर्फ हुसैन ने बताया कि एक्सरे मशीन पुराने मॉडल का लगा हुआ है। उन्होने बताया कि इतने बड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे मशीन की आवश्यकता है।
अमदाबाद में एक्स-रे की सुविधा का अभाव
अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे की सुविधा के अभाव के कारण मरीजों को मजबूरन मनिहारी और कटिहार का रुख करने पर मजबूर हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयकुमार ने बताया कि उनके पदभार ग्रहण करने से पहले यहां पर एक्स-रे की व्यवस्था थी। लेकिन अब यह सेवा उपलब्ध नहीं है। मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने बताया कि अमदाबाद प्रखंड में एक्स-रे की व्यवस्था न होने के कारण मरीजों को मनिहारी एवं कटिहार जाना पड़ता है। उन्होंने जिला पदाधिकारी से अपील की है कि अमदाबाद में एक्स-रे रूम की व्यवस्था की जाए।
लो वोल्टेज के कारण समेली में होती परेशानी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में एक्स-रे की व्यवस्था का लाभ प्रखंड वासी को मिल रहा है। एक्स-रे की सुविधा लिए बड़ा मशीन दिया गया है। लेकिन वोल्टेज ,अनियमित विद्युत आपूर्ति, शॉर्ट आदि कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रतिदिन लगभग 10 से 12 मरीज एक्स रे का लाभ उठाते हैं। प्रखंड प्रमुख अनुकंपा कुमारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल मशीन साथ ही एक्स रे का छोटा मशीन की जरूरत है ताकि लो वोल्टेज रहते हुए भी एक्स-रे हो जाए।
कोढ़ा, प्राणपुर, फलका, मनिहारी में मिल रही सुविधा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा में एक-रे की सुविधा है। चिकित्सा पदाधिकारी ने अमित आर्या ने बताया कि टेक्नीशियन एक रहने की वजह से 24 घंटे की सुविधा नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर में 4 वर्ष से एक्स-रे मशीन अनवरत चालू अवस्था में है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका में एक्स-रे की व्यवस्था है और मरीजों को इसका समुचित लाभ भी मिल रहा है। अनुमंडल अस्पताल मनिहारी में हर दिन 35 मरीज का एक्सरे होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।