निगम के लिए जागरुकता बनी चुनौती, 13 स्वच्छता साथी करेंगें मदद
निगम के लिए जागरुकता बनी चुनौती, 13 स्वच्छता साथी करेंगें मदद निगम के लिए जागरुकता बनी चुनौती, 13 स्वच्छता साथी करेंगें मददनिगम के लिए जागरुकता बनी चु

कटिहार, वरीय संवाददाता साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए लोगों को जागरुक करना निगम के लिए चुनौती बनी हुई है। इसको लेकर सामान्य बोर्ड की बैठक में 13 स्वच्छता साथी चयन किया गया है। जो निगम क्षेत्र के 45 वार्डो में जाकर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ायेंगें। वार्डवासियों को बताया जाएगा कि किस तरह सूखा और गीला कचरा को निकालकर निगम के द्वारा दिए गए डब्बे में रखना है। ताकि सही तरीके से उसका निस्तारण हो सकें और निगम क्षेत्र को कचरा मुक्त बनाया जा सकें। इससे न सिर्फ साफ-सफाई बेहतर होगी बल्कि स्वच्छता रैंकिंग में भी निगम की बढ़ोतरी होने की संभावना बनी हुई है। जानकारी हो कि निगम प्रशासन को अपनी रैंकिंग बेहतर करने में साफ-सफाई के साथ-साथ घर-घर से मिलने वाले कचरे के निस्तारण पर काम करने की सलाह विशेषज्ञों के द्वारा मिली है।
निगम प्रशासन के लिए यह चुनौती बनी हुई है कि घर-घर से सही तरीके से कचरे का उठाव हो। अगर यह नहीं होता है तो फिर आगे निस्तारण की प्रक्रिया पर इसका सीधा असर पड़ता है। ऐसे में निगम के 13 स्वच्छता साथी लोगों के बीच जाकर उन्हें कचरे के महत्व, उसका निस्तारण और लापरवाही करने पर निगम के द्वारा फाइन की चीजों से भी अवगत कराएंगें।
सफाईकर्मी की शिकायत पर जाएंगें संबंधित मुहल्ला
नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि 13 स्वच्छता साथी पर निगम अंतर्गत वार्डों में चल रहे साफ-सफाई और कचरा उठाव से संबंधित कामों पर नजर होगा। वे सफाई कर्मी की शिकायत पर संबंधित मुहल्ला जाकर साफ-सफाई को लेकर लोगों को जागरुक करेंगें। इसके साथ ही निगम की ओर से दीजाने वाली सुविधाओं से भी लोगों को अवगत कराएंगें और लोगों से मिलने वाली फीडबैक से निगम प्रशासन को अवगत कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।