कुरसेला के बीडीओ समेत पांच अधिकारी राष्ट्रपति भवन में होंगे विशेष अतिथि
कुरसेला के बीडीओ समेत पांच अधिकारी राष्ट्रपति भवन में होंगे विशेष अतिथि कुरसेला के बीडीओ समेत पांच अधिकारी राष्ट्रपति भवन में होंगे विशेष अतिथि कुरसेल
कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन नई दिल्ल्ी के राष्ट्रपति भवन में कुरसेला के बीडीओ कुमारी प्रियंवदा, सीडीपीओ विभा कुमारी, प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरलाल, जीविका के बीपीएम धीरेन्द्र कुमार एवं किसान सलाहकार दिलीप कुमार गणतंत्र दिवस एट होम कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में जिले का मान बढ़ायेंगे। इन अधिकारियों को नीति आयोग के तहत आकांक्षी जिला कटिहार के आकांक्षी प्रखंड कुरसेला में अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उन्हे विशेष अतिथि बनाया गया है। इस बाबत जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने पत्र जारी कर कहा है कि नीति आयोग द्वारा इस आशय का पत्र भी जारी किया गया है। सभी अधिकारियों को 25 जनवरी तक दिल्ली पहुंचने का निर्देश दिया गया है। सनद रहे कि राज्य के 27 पिछड़े जिले में कटिहार जिला को आकांक्षी जिला के रुप मेंं शामिल किया गया है। वहीं जिले के अकांक्षी प्रखंडों में कुरसेला, मनिहारी एवं बलरामपुर को शामिल किया गया है। इन प्रखंडों में स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास जैसे इंडीकेटर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुरसेला के टीम का बेहतर प्रदर्शन को लेकर इन अधिकारियों को विशेष अतिथि बनाया गया है।
आकांक्षी प्रखंड में हुआ बेहतर विकास: बीडीओ प्रियंवदा
कुरसेला की बीडीओ कुमारी प्रियंवदा ने बताया कि आकांक्षी प्रखंड रहने के कारण कुरसेला के सुदुर ग्रामीण क्षेत्र में नये सिरे से विकास करने का अवसर मिला। इसका पूरा श्रेय जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा के मार्गदर्शन को जाता है। जिनकी निगरानी में बेहतर कार्य किया गया।
लाभुकों को पोषण ट्रेकर पर किया गया पंजीकृत: सीडीपीओ विभा
आकांक्षी प्रखंड होने के कारण आंगनबाड़ी केन्द्र के लाभुकों के सर्वे पंजी अद्यतन कर पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन पर पंजीकृत किया गया। साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं के बीच सुगमता से सूखा राशन वितरित किया गया। ससमय एएनसी जांच और प्रसव पूर्व व प्रसव के बाद की विशेष तैयारियों की जानकारी दी गई।
सात इंडिकेटर के तहत किया गया सुधार: डॉ. अमरलाल
कुरसेला पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरलाल ने बताया कि अकांद्वाी प्रखंड के सात इंडीकेटर के तहत सुधार का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें स्वास्थ्य से सम्बन्धित तीन इंडीकेटर एएनसी,एनसीडी के तहत गर्भवती महिला का एएनसी, स्क्रीनिंग फोर डायब्टिीज एवं हाइपरटेंशन पर स्ट्रेटजी, जागरुकता, विशेष शिविर लगाकर तीन माह में लक्ष्य पूरा किया गया।
जीविका के दीदी बनी आत्मनिर्भर: डीपीएम धीरेन्द्र
आकांक्षी प्रखंड में जीविका ने सोशल डिप्लोमेट के रुप काम किया। तीन माह के अन्दर जीविका दीदियों का समूह बनाकर एनआरएलएम के माध्यम से 30 हजार दिया जाता है। जिसके कारण जीविका दीदी लगातार आत्मपिर्भर बन रही है। इसके अलावा कैशलेश ट्रान्जक्शन कराया जा रहा है।
मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य: दिलीप
शाहपुर धर्मी पंचायत के किसान सलाहकार दिलीप कुमार ने बताया कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत मृदा स्वास्थ्य में उत्कृष्ट कार्य हुआ। इसके लिए डीएओ मिथिलेश कुमार ने समय-समय पर मार्गदर्शन किया। जिसके कारण राष्ट्रपति भवन में विशेष अतिथि बनने का अवसर मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।