शहीद सम्मान व लोहिया जयंती पखवारा समारोह
शहीद सम्मान व लोहिया जयंती पखवारा समारोह शहीद सम्मान व लोहिया जयंती पखवारा समारोहशहीद सम्मान व लोहिया जयंती पखवारा समारोहशहीद सम्मान व लोहिया जयंती पख

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोशी नवयुग संस्थान के तत्वावधान में शहर के नगर भवन में शहीद सम्मान एवं लोहिया जयंती पखवारा समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में अमरेन्द्र बागी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बेरोजगारी, शिक्षा, पलायन और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से जिला लंबे समय से जूझ रहा है, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। उन्होंने कहा सरकारी सेवको और जनप्रतिनिधियों की मिली भगत के कारण लोगों का भारी शोषण हो रहा है। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने लोगो से आह्वान किया कि वे सिर्फ वोटर बनकर न रहें, बल्कि अपने अधिकारों के लिए भी जागरूक हों। मौके पर फैज आलम मुन्ना, राजेंद्र वर्मा, बरुण कुमार यादव, अशोक यादव, दीप नारायण पासवान (मुखिया) कयूम मुखिया, सुरेश शर्मा, मनोरंजन गांधी एवं संस्थान के पदाधिकारी लक्षण प्रसाद वर्मा, शारदा सिंह, हरिबंश कुमार बच्चन प्रकाश चंद सबों ने अपनी बात रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।