Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारKatihar Water logging still in all wards of the corporation

कटिहार : निगम के सभी वार्डों में अभी भी जलजमाव

एक सप्ताह से झमाझम बारिश के बाद रविवार को दोपहर से बारिश थमने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली। हालांकि निगम के लगभग सभी वार्डों में अब भी जलजमाव की समस्या से लोग त्रस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 28 Sep 2020 03:54 AM
share Share

एक सप्ताह से झमाझम बारिश के बाद रविवार को दोपहर से बारिश थमने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली। हालांकि निगम के लगभग सभी वार्डों में अब भी जलजमाव की समस्या से लोग त्रस्त हैं।

जलजमाव के कारण संक्रमण बीमारी फैलने की संभावना प्रबल हो गई है। लोगों के घर-आंगन में पानी लगा हुआ है। करीब डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित है। निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक भेरिया रहिका, दो नम्बर वार्ड में शमशेरगंज, तेजा टोला, महिपाल नगर, प्रताप नगर, वार्ड नम्बर तीन के छीटाबाड़ी के अमीराबाद, चार नम्बर वार्ड के तेजा टोला, आजाद कॉलोनी, वार्ड नम्बर आठ में शीतला स्थान,ऑफिसर कॉलोनी वार्ड नम्बर 12 सरस्वती शिशु मंदिर, वार्ड सतरह के ड्राइवर टोला, लाल कोठी समेत अन्य वार्डों में एक पखवाड़े से जलजमाव की समस्या के बीच लोगों को ऊंचे स्थल पर रहने की विवशता बनी हुई है। कई वार्डों में प्लास्टिक टांग कर गुजर बसर करने को विवश हैं जलजमाव से परेशान लोग। एक पखवाड़े से मोहल्ले में जलजमाव से लोगों के बीच संक्रमण बीमारी फैलने की प्रबल संभावना बनी हुई है। जलजमाव के बीच विषैले सांप व जीव जंतु के विचरण से आवागमन करनेवालों के बीच किसी अनहोनी की घटना से नकारा नहीं जा सकता है। निगम क्षेत्र के 32 वार्डों के निचले भागों में पानी फैल जाने से लोगों के घरों व आंगन में पानी प्रवेश कर गया है। अतिथि गृह सड़क मार्ग से ऑफिसर कॉलोनी जानेवाले सड़क पर एक फीट तक पानी जमा हुआ है। इसके अलावा ऑफिसर्स कॉलोनी ,एसडीएम आवास, एसडीपीओ समेत आसपास के टोले मुहल्लों में पानी फैल गया है। जिससे लोगों को दैनिक कार्यों में काफी परेशानी हो रही है। शहर में ड्रेनेज की व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नगर निगम के नगर आयुक्त मीनेन्द्र कुमार ने बताया कि जल निकासी के लिए दो दर्जन से अधिक पंपसेट लगाये गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें