कटिहार ब्लू बना सालमारी प्रीमियर लीग का चैम्पियन
नाइट क्रिकेट क्लब सालमारी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय टी-20 सालमारी प्रीमियर लीग में रविवार का फाइनल मुकाबला कटिहार ब्लू बनाम आजमनगर अमेजिंग के बीच खेला...
नाइट क्रिकेट क्लब सालमारी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय टी-20 सालमारी प्रीमियर लीग में रविवार का फाइनल मुकाबला कटिहार ब्लू बनाम आजमनगर अमेजिंग के बीच खेला गया।
जहां कटिहार ब्लू के कप्तान शीलू सिद्दिकी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 221 रन बनाये। जिसमें आशुतोष रॉय ने 28 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली। रोहन कुमार ने 19 बॉल पर 43 रन, रवि सिंह ने 26 गेंदों पर 41 और आकाश सिंह ने दस गेंदों पर बीस रन बनाये। आजमनगर अमेजिंग की ओर से विश्वनाथ मंडल ने चार ओवर में चौवन रन देकर दो विकेट, विनोद राय ने तीन ओवर में छब्बीस रन देकर दो विकेट, विश्वजीत मंडल ने चार ओवर में इकतालीस रन देकर दो एवं प्रिंस कुमार ने चार ओवर में छत्तीस रन देकर एक विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए आजमनगर अमेजिंग की टीम 130 रनों पर ढेर हो गयी। जहां सुमित कुमार ने सर्वाधिक 49 रन बनाये। साबीर आलम 18, प्रिंस कुाार ने सोलह रन तथा विश्वनाथ मंडल ने 15 रनों का योगदान दिया। जबकि गेंदबाजी करते हुए कटिहार ब्लू की ओर से पार्थ सारथी ने तीन ओवर में बाईस रन देकर पांच विकेट चटकाये। प्रियांशु बनर्जी ने चार ओवर में सताईस रन देकर दो, आकाश सिंह ने तीन ओवर में तेरह रन देकर दो विकेट लिये। जबकि कप्तान शीलू सिद्दिकी ने एक विकेट लिये। इस रोमांचक मैच को देखने के लिए कटिहार, आजमनगर और इसके आसपास गांवों के दर्शक जुटे थे।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कटिहार ब्लू के पार्थ सारथी को उनके बहेतरीन गेंदबाजी के लिए दिया गया। लीग के सर्वश्रेष्ठ कैच का पुरस्कार कटिहार ब्लू के रवि सिंह को, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार आकाश सिंह, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार विष्णु कुमार , सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पुरस्कार आजमनगर अमेंजिंग के प्रिंस कुमार को दिया गया। जबकि रविवार के मैच में निर्णायक की भूमिका गौतम ठाकुर और दीपक जायसवाल ने निभायी। जबकि स्कोरर के रूप में अंकित भास्कर थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।