Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारKadva Inter student dies due to snake bite

कदवा: सांप के काटने से इंटर छात्रा की मौत

बुधवार को महमदपुर पंचायत के मेढ़ौल गांव के वार्ड संख्या तीन में पंद्रह वर्षीय बालिका सुमन कुमारी की सांप काटने के बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 13 Aug 2020 03:53 AM
share Share

बुधवार को महमदपुर पंचायत के मेढ़ौल गांव के वार्ड संख्या तीन में पंद्रह वर्षीय बालिका सुमन कुमारी की सांप काटने के बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

मुखिया अवधेश कुमार मेहता ने बताया कि सुबह छह बजे बाढ़ के पानी में सांप ने बालिका को काट लिया। हल्ला करने पर लोग पहुंच कर सांप को पकड़ लिया। जख्मी बालिका को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां बालिका की मौत हो गई। शव को परिजनों द्वारा घर लाया गया। इसकी जानकारी अंचलाधिकारी एवं थाना को दी गई। पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है। सीओ बीरवल बरुण ने कहा कि कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है। बताया जाता है कि सुमन कुमारी इंटर में नामांकन कराई थी। मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी। माता पिता का सपना था कि बेटी पढ़ लिखकर अफसर बनेगी लेकिन उनका मंसुबा पर पानी फिर गया। छात्रा एक भाई और तीन बहन है। मां बुधनी देवी शव के पास विलाप करती कह रही थी कि हे हो भगवान इ की केलह। आसपास के लोग परिजनों को ढ़ांढ़स बंधा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें