कदवा: नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गई। इससे परिजनों ने कुछ देर के लिए हंगामा किया। घटना के बारे बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सगुनिया निवासी संतोष दास अपनी पत्नी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 12 Aug 2020 05:46 AM
share Share

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गई। इससे परिजनों ने कुछ देर के लिए हंगामा किया। घटना के बारे बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सगुनिया निवासी संतोष दास अपनी पत्नी कल्पना देवी को प्रसव कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में भर्ती कराया ।

प्रसूता व उनके परिजनों का आरोप है कि डयूटी पर तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रसव कराने के लिए 11 सौ रुपये लिया गया। जिसके बावजूद उनके बच्चे की देखरेख नहीं की गई। गंभीर स्थिति होने पर उसे रेफर भी नहीं किया गया। मंगलवार की सुबह नवजात का जन्म हुआ। परिजनों में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया। जन्म के बाद स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दिया गया है। इससे नवजात की स्वास्थ अचानक बिगड़ने लगा और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। मरने के बाद भी बच्चे को जीवित समझ कर नवजात को लेकर उसके परिजन निजी क्लीनिक की ओर लेकर दौड़ पड़े।

जहां पर डॉक्टर ने कहा कि नवजात की पहले ही हो चुकी है। इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एचएन राय ने बताया कि महिला स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अवैध वसूली की जानकारी उन्हें नहीं मिली है। यदि पीड़ित परिवार द्वारा शिकायत की जाती तो उसके खिलाफ अवश्य कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें