बरारी में ज्वेलर्स की दुकान से हुई तीन लाख की चोरी
बरारी के फुटानी हाट में आभूषण की दुकान में चोरी हुई। चोरों ने वेंटिलेटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 20 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही...
बरारी, संवाद सूत्र प्रखंड मुख्यालय से 13 किमी दूर पश्चिमी बारीनगर पंचायत के फुटानी हाट स्थित आभूषण की दुकान में शनिवार की मध्य रात्रि चोरों ने चोरी की घटना की अंजाम दिया। चोरों ने दुकान के वेंटिलेटर तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया। इसके बाद दुकान में रखें सोने-चांदी का तीन लाख के करीब के आभूषण की चोरी कर ली। जिसमें सोने-चांदी के नाक, कान, मनटीका, पायल शामिल था। दुकानदार ने बताया कि दो दिनों की बिक्री से हुए 20 हजार की राशि भी चोर लेकर फरार हो गए। आभूषण दुकान संचालक छोटू साह ने बताया कि रविवार को अहले सुबह आसपास के लोगों ने सूचना दी। इसके बाद बरारी थाने की इसकी जानकारी दी गई। बरारी थाना से एसआई चुनचुन देवी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस दुकान के आसपास के सीसीटीवी कैमरा की तलाश कर रही है। ताकि चोर की पहचान हो पाए। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।