कदवा में हुआ जदयू विधानसभा वर्चुअल रैली
कटिहार। कदवा विधानसभा स्तरीय जदयू वर्चुअल रैली को ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव सहित आपदा मंत्री संजय झा एवं जदयू नेताओं ने संबोधित किया। पार्टी के जिला के मुख्य प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता ने...
कटिहार। कदवा विधानसभा स्तरीय जदयू वर्चुअल रैली को ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव सहित आपदा मंत्री संजय झा एवं जदयू नेताओं ने संबोधित किया। पार्टी के जिला के मुख्य प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि कदवा विधानसभा का वर्तमान सम्मेलन बहुत ही सफल हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता जनता दल यू के प्रखंड अध्यक्ष विजय दास ने किया। जबकि इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सिंह ने भाग लिया ।श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में जदयू के शासनकाल में बहुत कार्य हुए हैं। उन्होंने बांध की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा महानंदा एवं नागर नदी में मंत्री महोदय से इस समस्या का समाधान की बातें की। ऊर्जा मंत्री श्री यादव ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को रखा गया है इसके पूर्व महानंदा नदी पर काम चल रहा है। विगत वर्ष आई बाढ़ शिवगंज कटिंग की बातों को प्रमुखता से रखी गई। जिसका समाधान शीघ्र करने का आश्वासन भी दिया गया। वर्चुअल रैली में उपस्थित नेताओं ने कहा कि प्रवासी मजदूर जो लॉकडाउन के बाद यहां आए हुए हैं उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया गया है। सरकार के माध्यम से किए गए कार्यों को विस्तार से रखा गया। इस मौके पर मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। जबकि मुख्य रूप से मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ,प्रखंड महिला जदयू अध्यक्ष आशा देवी , सुनील कुमार, चंदन भगत एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा बूथ अध्यक्ष और सचिव भारी संख्या में भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।