आईटीआई कैट प्रवेश परीक्षा की तिथि मे हुआ परिवर्तन
आईटीआई कैट प्रवेश परीक्षा की तिथि मे हुआ परिवर्तन आईटीआई कैट प्रवेश परीक्षा की तिथि मे हुआ परिवर्तन आईटीआई कैट प्रवेश परीक्षा की तिथि मे हुआ परिवर्तन

मनिहारी नि सं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआई कैट) 2025 की तिथि में विस्तार किया गया है। सोमवार को आईटीआई कालेज मनिहारी के प्राचार्य रामजतन राम ने आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 से संबंधित सभी अभ्याथियों को सूचित करते हुए बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए आईटीआई कैट 2025 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि सात अप्रैल निर्धारित किया गया था जिसका छात्र छात्राओं के हित में विस्तार करते हुए संबंधित रजिस्ट्रेशन की तिथि को 17 अप्रैल तक किया गया है। प्राचार्य ने बताया कि 17 अप्रैल 2025 तक रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्टर्ड अभ्यार्थी 18 अप्रैल को नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। 20 से 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन को संपादन किया जाएगा। छह मई को एडमिट कार्ड का ऑनलाइन कर दिया जाएगा। उन्होंने छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा की आईटीआई कैट परीक्षा से संबंधित अद्यतन जानकारी हेतु विभाग के वेबसाईट को देख सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।