फसल पटवन में मिलेगा लाभ, जलजमाव की समस्या से निजात
फसल पटवन में मिलेगा लाभ, जलजमाव की समस्या से निजात फसल पटवन में मिलेगा लाभ, जलजमाव की समस्या से निजातफसल पटवन में मिलेगा लाभ, जलजमाव की समस्या से निजा
हसनगंज, संवाद सूत्र हसनगंज प्रखंड स्थित जगरनाथपुर पंचायत अंतर्गत साहिल के खेत से स्टेट ट्यूवेल होते हुए तैयब के खेत आगे तक सिंचाई नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य मो शाहिद अख्तर, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार, मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव व उपमुखिया रवि कुमार साह आदि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। जिसको लेकर जिला परिषद सदस्य मो शाहिद अख्तर, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार ने कहा कि पिछले कई सालों से स्थानीय किसानों की मांग निर्माण कार्य को लेकर था। बगल में सटा हुआ स्टेट ट्यूवेल हैं, नाली के निर्माण कार्य पूरा होने पर किसानों को अपने फसल पटवन के लिए लाभ मिलेगा। जिला परिषद अंश से पंद्रहवीं वित्त आयोग के टाइड मद से 8 लाख 99 हजार 9 सौ रु की लागत राशि से सिंचाई नाली का निर्माण कार्य शुरु हुआ है। पक्की नाली बन जाने से किसानों के लाभ के साथ हसनगंज के मुख्य सड़कों के बरसात की पानी भी इस होकर नीचे जाने में सहूलियत होगा। इससे जल जमाव की समस्या से अच्छी खासी लाभ मिलेगा। बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत के द्वारा जलसंचय के दृष्टिकोण से नाला निर्माण कार्य बेहतर साबित हो रही हैं। यह नाला का पानी हसनगंज मुख्य सड़कों के बाजार से मीरापरती के रास्ते होते भासना धार में गिरेगी। आमजनों की सुविधा को लेकर यह नाला निर्माण कार्य उपयोगी साबित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।