Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsInterstate Ferry Service Resumes in Manihari-Sahibganj Bringing Relief to Truck Owners and Workers

अंतरराज्यीय फेरी सेवा का परिचालन शुरू

अंतरराज्यीय फेरी सेवा का परिचालन शुरू अंतरराज्यीय फेरी सेवा का परिचालन शुरूअंतरराज्यीय फेरी सेवा का परिचालन शुरूअंतरराज्यीय फेरी सेवा का परिचालन शुरूअ

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 16 Jan 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on

मनिहारी नि स मनिहारी-साहेबगंज अंतरराज्यीय फेरी सेवा के मालवाहक जहाज का परिचालन शुरू हो गया है। इससे ट्रक मालिक, चालक तथा गिट्टी-पत्थर व्यवसायियों में खुशी है। बताते चले कि जुलाई 2024 से मनिहारी-साहेबगंज के बीच मालवाहक जहाजों का परिचालन बंद हो गया था। लगभग सात महीने के बाद मंगलवार से मालवाहक जहाज का परिचालन बंद होने से ट्रक मालिक ,चालक आदि के सामने बेरोजगारी की स्थिति छायी हुई थी। मालवाहक जहाज के परिचालन शुरू होने से सभी में खुशी की लहर है। ट्रक मालिक अशोक यादव, गणेश गुप्ता, श्रीनाथ यादव, जोगेश यादव आदि लोगों ने खुशी जताते हुए कहा की सात महीने से ट्रक को घर पर रखकर लोन का किश्त दिया जा रहा था। अब जहाज का परिचालन शुरू होने से रोजगार का कुछ आश जगा है। फेरी कर्मी प्रताप ने बताया कि मंगलवार से मालवाहक जहाज का परिचालन शुरू किया गया है। आगे परिचालन जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें