Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारIntermediate Setup Exam Conducted at Project Kanya High School Without Malpractice

इंटरमीडिएट सेंटर परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में चल रहा

इंटरमीडिएट सेंटर परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में चल रहा इंटरमीडिएट सेंटर परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में चल रहाइंटरमीडिएट सेंटर परीक्षा कदाचार मुक्त माह

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 17 Nov 2024 12:54 AM
share Share

कोढ़ा, एक संवाददाता प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय समेत विभिन्न उच्च विद्यालय में इंटरमीडिएट सेंटअप की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले छात्र छात्र शामिल हुए। प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल हन्नान ने बताया कि शनिवार को समाजशास्त्र एवं संगीत विषय का परीक्षा ली गई है। परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में कराई जा रही है। इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने में परीक्षा प्रभारी पंकज जयसवाल, शिक्षक बृजमोहन, गुरुमेता, योगेंद्र कुमार, अमित कुमार, अब्दुल रकीब, शमीम अख्तर, सुभाष यादव, योगेंद्र चौधरी आदि शिक्षक है शिक्षक का कार्य देख रहे हैं।

मनिहारी नि स।

अनुमंडल कार्यालय मे अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीएम कुमार सिद्धार्थ के अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक मे आदिवासी समुदाय के लोगो को मुक्त मे गैस कनेक्शन दिये जाने पर बल दिया गया। एसडीएम ने मनिहारी तथा अमदाबाद के आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया की आदिवासी समुदाय के राशन कार्ड से वंचित लोगो को चिन्हित कर नये सिरे से राशन कार्ड बनाने तथा इसी समुदाय के लोगो का राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक जल्द से जल्द करावें। एसडीएम ने दोनो एमओ को अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।मौके पर मनिहारी एमओ राजबाला सिंह, अनुश्रवण सदस्य प्रमोद झा आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें