उप विकास आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया
उप विकास आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया उप विकास आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय में बैठक कर आवश्यक निर्देश दियाउप विकास आयुक्त न

कोढ़ा, एक संवाददाता प्रखंड कार्यालय में उप विकास आयुक्त ने पंचायत समिति मद में व्यय की गई राशि एवं धरातल पर उत्तरी योजनाओं के अभिलेख का जांच किया। वहीं क्षमता संवर्धन को लेकर अधिकारी प्रखंड के साथ बैठक आयोजित कर कई आवश्यक निर्देश दिया है। उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि 15वीं वित्त आयोग एवं षटम वित्त आयोग के तहत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं क संधारित अभिलेख का गहन जांच किया। मौके पर उन्होंने योजना पंजी का जांच करते हुए उपस्थित अधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं क्षमता संवर्धन के तहत प्रखंड कर्मी को आवश्यक निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में पंचायत में चलाई जा रही 15 वीं वित्त आयोग योजना का गुणवत्ता की जांच पंचायत में होगी। बीपीआरओ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी प्रियंका कुमारी के अलावे प्रखंड कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।