Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsInauguration of Martyr Memorial in Kursela by Chief Councilor Lovely Kumari

शहीदों की याद में कुरसेला चौक पर तैयार हुआ शहीद स्मारक, युवाओं ने ली सेल्फी

शहीदों की याद में कुरसेला चौक पर तैयार हुआ शहीद स्मारक, युवाओं ने ली सेल्फी शहीदों की याद में कुरसेला चौक पर तैयार हुआ शहीद स्मारक, युवाओं ने ली सेल्फ

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 3 Jan 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on

कुरसेला नगर पंचायत कुरसेला के शहीद चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के नजदीक निर्मित पूरे सीमांचल में अपना अलग स्थान बनाने वाले शहीद स्मारक का गुरुवार को मुख्य पार्षद लवली कुमारी ने विधिवत रूप से नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर उद्घाटन किया।

मुख्य पार्षद लवली कुमारी तथा प्रतिनिधि संजीव कृष्णन उर्फ गुड्डू यादव ने कहा कि परिक्षेत्र में शहीदों का नाम सदैव अमर रखने के उद्देश्य से 15वीं वित्त योजना के अंतर्गत शहीद स्मारक का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया। शहीद स्मारक में राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ विभिन्न रंगों की रोशनी के इंतजामात किए गए हैं तथा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। जो सैकड़ो युवाओं को शहीदों की शहादत एवं शहीद स्मारक के समीप बरबस ही खींच लेता है। आसपास के राहगीर भी शहीद स्मारक की सुंदरता देखकर उसकी ओर खिंचे चले आते हैं तथा उक्त स्थल पर सेल्फी भी खिंचवाते हैं। राहगीरों का कहना है कि उक्त स्थल पर शहीद स्मारक के निर्माण हो जाने से कुरसेला की सुंदरता काफी बढ़ गई है।

सनद रहे कि 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अंग्रेजों को रोकने के लिए परिक्षेत्र के पांच नौजवानों ने रेलवे लाइन की पटरी उखाड़ दी थी। जिसके बाद अंग्रेजों कि जवाबी कार्यवाही मे उन्हें शहादत प्राप्त हुई। शहीदों में नटाय परिहार,जागेश्वर महलदार, लालजी मंडल,रमचू यादव,धतूरी मोदी थे। पूर्व में शहीदों के नाम पर एक छोटा सा स्मारक बनाया गया था। जिसे अतिक्रमण कर दुकानदारों के द्वारा उक्त स्थल पर गंदगी फैलाई एवं दुकान लगाई जाती थी। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी रूपा कुमारी, उपमुख्य पार्षद पूनम देवी, सुप्रिया कुमारी एवं विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन। कटिहार- 02 उद्घाटन के मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधि व अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें